Alwar Suicide News: अलवर में 57वर्षीय महिला मंगलवार की शाम अपने घर के अंदर लटकी पाई गई. वह अलवर में एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) के पद पर कार्यरत थी. मृतका अलवर जिले के एनईबी थाना क्षेत्र के रंजीत नगर के ए-ब्लॉक में रहती थी. वह दौसा के तलचिडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में काम करती थी. महिला के परिवार वालों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के एक डॉक्टर और उसके कर्मचारियों पर आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि केंद्र ने मिला को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया हैं. 

सुसाइड नोट में डॉक्टर पर लगाया आरोप

पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. सुसाइड नोट में महिला ने सीएचसी के कर्मचारियों और एक वरिष्ठ डॉक्टर द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मृतक महिला के बेटे आशीष शर्मा ने आरोप लगाया कि उसकी मां को सीएचसी के अस्पताल के कर्मचारियों ने बैठने के लिए कहा था. जबकि उन्हें पता था कि उसके एक पैर में चोट लगी थी.

मृतक के बेटे ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी मां ने इससे पहले कई मौकों पर सीएचसी प्रभारी से प्रताड़ना के बारे में शिकायत करने की कोशिश की थी. लेकिन उसे शिकायत करने पर धमकी मिल रही थी जिस कारण वह डर गई थी. अलवर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि महिला के सुसाइड नोट और परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः

Rajasthan High Court Recruitment 2022: राजस्थान हाईकोर्ट में निकले 2756 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, तुरंत करें अप्लाई

Rajasthan News: राजस्थान के स्कूलों को अगस्त में मिला एक करोड़ रुपये का ऑनलाइन दान, जानिए कौन सा जिला है सबसे आगे