Bikaner News: क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों को क्रिकेट के बल्ले से आपने चौके छक्के तो लगते देखें होंगे लेकिन राजस्थान के बीकानेर में एक पत्नी ने अपने नशेड़ी पति को क्रिकेट बैट जमकर धुनाई कर दी. इस पिटाई से शख्स को 17 टांके आए हैं. पति का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं. वहीं इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वायरल हुआ वीडियोइस वायरल वीडियो में पत्नी क्रिकेट के बल्ले से पति को लगातार मारती नजर आ रही है. पति के सिर से लगाकर पांव तक वार करती रही. महिला का आरोप है कि पति शराब पीता है और उसे रोज मारपीट करता है. इसी गुस्से में उसने पति की पिटाई की है. इस मामले में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर करवाई है.

देर रात हुई घटनाबीकानेर शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार रात 11 बजे पति पत्नी के बीच झगड़ने के साथ जोर जोर से आवाज आ रही थी. झगड़े की आवाज सुनकर पड़ोसी उनके घर पहुंचे. यहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए.  

एफआईआर दर्जवहीं जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना अधिकारी महावीर विश्नोई ने बताया कि विराज पति-पत्नी का झगड़ा हुआ था. इसको लेकर दोनों ही पक्षों की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पति आमीन के परिजनों ने उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने पत्नी द्वारा लगातार वार करने से पती के सिर पर कई चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें

Dholpur Crime News: पहले व्यापारी के बेटे से महिला ने की दोस्ती, फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

Udaipur News: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, 20 जून को की थी नारेबाजी