Rajasthan Weather Update: सर्दी के सितम ने एक बार फिर सताना शुरू कर दिया है. राजस्थान के सभी हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप है. इसी कारण कुछ जगह पर माइनस में तापमान पहुंच गया है. ठिठुरन और कड़ाके की सर्दी के कारण कई जिलों में छुट्टियां घोषित हो गई हैं. इस बीच उदयपुर में 3 दिन में 10 डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है, जिसने कड़ाके की सर्दी का रूप ले लिया है. इसी की देखते हुए उदयपुर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने रात को आदेश जारी कर जिले में 3 दिन तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.
यह जारी हुआ आदेशअतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर प्रभा गौतम ने आदेश जारी किया. आदेश में कहा कि आगामी दिनों में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढ़ने व शीत लहर की अधिक संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उदयपुर जिले के समस्त राजकीय/गैर राजकीय विद्यालयों में आठवीं कक्षा तक 16 जनवरी से 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है. यह आदेश उदयपुर जिले के समस्त राजकीय, निजी और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू होगें. विद्यालय स्टाफ का समय शिविरा पंचाग के अनुसार रहेगा. साथ ही समस्त परीक्षाओं का समय कार्यक्रम भी यथावत रहेगा और सभी निजी विद्यालयों का समय 19 जनवरी से 22 जनवरी तक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा.
उदयपुर में ऐसा है ठंड का प्रकोपउदयपुर में ठंड का भारी प्रकोप है. पिछले तीन दिन की बात करें तो यहां 10 डिग्री तापमान गिरा है. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम 2.7 और अधितम 19.2 रहा है जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. बड़ी बात तो यह है कि यह तो मौसम विभाग से जारी आंकड़े है, लेकिन उदयपुर में किसानों को मौसम की कृषि एडवाइजरी जारी करने वाले महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय में लगे मौसम मापक यंत्र में पिछले 24 घंटे में मिनिमम तापमान -2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.