Bundi Crime: हाड़ौती संभाग (Hadoti Division) में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वह अब शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के कस्बों को भी निशाना बना रहे हैं. बूंदी (Bundi) जिले के कापरेन क्षेत्र (Kapren Area) में ऑटो पार्ट्स व्यापारी (Auto Parts Trader) के यहां बंदूक की नोक पर लूट का मामला सामने आया है. 4 बदमाश रात 2.30 बजे छत के रास्ते घर में घुसे, पहले उन्होंने व्यापारी को बंधक बनाकर लूट की, और फिर जाते-जाते कह गये कि अगर पुलिस को सूचना दी तो हम 10 दिन बाद फिर आएंगे और गोली मार देंगे. व्यापारी के यहां सोने-चांदी व नकदी सहित कुल 25 लाख रुपए की लूट की बात कही जा रही है. इस  घटना के बाद कापरेन में सनसनी फैल गई, वहीं व्यापारी का पूरा परिवार दहशत में है.


जंगले की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे थे चोर
ऑटो पार्ट्स और ऑटो वर्कशॉप कारोबारी दीपक शर्मा शिव नगर की रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी निवासी करते हैं. उन्होंने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि बुधवार देर रात मकान की छत पर चढ़कर जंगले की ग्रील को तोड़कर बदमाश मकान के अंदर घुस गए. जब उन्होंने अलमारी का ताला तोड़ा तो मेरी नींद खुल गई. मेरे सामने 2 बदमाश धारदार हथियार और सरिया लेकर खड़े हो गए. उन्होंने धमकी दी कि चुपचाप बैठ जाओ वरना गोली मार देंगे. इसके बाद 2 व्यक्ति अलमारी का सामान बिखेर कर तलाशी लेने लगे. आवाज सुनकर मेरी पत्नी किरन भी जाग गई. बदमाशों ने उसकी भी गर्दन पर हथियार लगा दिया. इसके बाद बदमाशों ने मेरी अलमारी में रखा सूटकेस ले लिया. उन्होंने पूछा कि सोने-चांदी के गहने कहां हैं, उन्होंने मेरे और पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली और उसके कान के सोने के टॉप्स भी खुलवा लिए.


 40 तोला सोना और 3 किलो चांदी के जेवर लेकर हुए फरार
दीपक शर्मा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बदमाश करीब 40 तोला सोना और 3 किलो चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि सोने-चांदी के गहने जिस सूटकेस में रखे थे, लुटेरे उसी सूटकेस को लेकर भाग गए. दीपक ने बताया कि सूटकेश में  57 हजार रुपए नकद, सोने के आभूषण में गले का हार, चिकसेट, 4 चूड़ी, 2 पाटला, 2 सिक्के, 4 चेन, 2 मंगलसूत्र, 7 अंगूठी, 4 जोड़ी कान के टॉप्स, रकड़ी, 1 टीका, 2 नथ को मिलाकर कुल 40 तोला सोना था. इसके अलावा चांदी के आभूषण में 24 पायल (करीब 3 किलो) थे. जाते-जाते बदमाश दीपक के मोबाइल की सिम भी ले गए. दीपक ने कहा कि उन्होंने अपने मोबाइल को टीवी की दराज में रख दिया था, लेकिन जब अलार्म बजा तो उन्हें फोन का पता चल गया.  


सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस
दीपक शर्मा के घर में लूट की वारदात की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते कापरेन के लोग दीपक के घर जमा हो गए. दीपक ने बताया कि बदमाश मकान के बाहर की कुंडी लगाकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद दीपक शर्मा ने अपने चाचा को जगाया और उनके फोन से पुलिस को लूट की सूचना दी. कापरेन थानाधिकारी सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि सूचना मिलते ही एएसआई दुर्गा लाल के नेतृत्व में करीब 15 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके का मुआयना कर पुलिस कंट्रोल रूम और उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. बदमाशों की तलाश में इलाके में नाकेबंदी कार्रवाई, लेकिन अभी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस ने इस मामले में कई टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे सीएम के सलाहकार सयंम लोढ़ा, काली कंबल वाले बाबा को बताया चमत्कारी