Sachin Pilot Birthday: राजस्थान के टोंक (Tonk) विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम (Former Deputy CM) सचिन पायलट(Sachin Pilot) का जन्मदिन 7 सितंबर को है. लेकिन एक दिन पहले 6 सितंबर को आज सचिन पायलट के समर्थक उनके जयपुर(Jaipur) आवास पर जमा हो रहे हैं. इस दौरान पायलट को बधाई देने अब तक एक दर्जन से ज्यादा विधायक पहुंच चुके हैं. पायलट के सिविल लाइंस बंगले के अंदर और बाहर सुबह से ही समर्थकों की भारी भीड़ लगी हुई है. 


राजधानी जयपुर में सचिन पायलट के बंगले के बाहर से समर्थकों की भारी भीड़ नजर आ रही है. तमाम समर्थक अपने चहेते नेता सचिन पायलट को बधाई देने पहुंच रहे हैं. समर्थकों की भारी भीड़ का एक वीडियो सचिन पायलट ने खुद ट्विटर पर शेयर किया है.



6 सितंबर को ही समर्थकों से मिलने का कार्यक्रम रखा


पायलट को जन्मदिन की बधाई देने जयपुर के अलावा बूंदी, टोंक, कोटा, दौसा, भरतपुर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हैं. पायलट का जन्मदिन 7 सितंबर को है, लेकिन वह राहुल गांधी की भारत जोड़ी यात्रा में शामिल होने कन्याकुमारी जा रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने 6 सितंबर को ही समर्थकों से मिलने का कार्यक्रम रखा था. सुबह सचिन पायलट के जयपुर आवास पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ दो विधायक भी सबसे पहले सचिन से मिलने पहुंचे.


इन लोगों ने दी शुभकामनाएं 


इनमें उनियारा (बूंदी) विधायक हरीश चंद्र मीणा, नीम का थाना (सीकर) विधायक सुरेश मोदी है.  वहीं, महुवा (दौसा) से निर्दलीय और गहलोत समर्थक विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने भी पायलट से मुलाकात की. इसके अलावा मसूदा (अजमेर) से कांग्रेस विधायक राकेश पारीक विधायक गंगा देवी ,बामनवास (टोंक) विधायक इंद्रा मीणा ने पायलट को बधाई दी. इसके साथ ही  गहलोत समर्थक किशनगढ़ (अजमेर) से निर्दलीय सुरेश टांक भी पायलट से मिलने सिविल लाइंस पहुंचे. मंत्री बृजेंद्र ओला, टोडाभीम (करौली) विधायक पीआर मीणा, रबतसर (नागौर) विधायक रामनिवास गवडिया, बांदीकुई (दौसा) विधायक जीआर खटाना, लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर, चाकसू विधायक वेद प्रताप सोलंकी ने भी पायलट के घर जाकर शुभकामनाएं दीं.


समर्थकों ने आज राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित किए हैं. ब्लड डोनेशन कैंप सहित कई कार्यक्रम होंगे. राजधानी जयपुर में सिविल लाइंस की हर दीवार पर पायलट को जन्मदिन की बधाई देने वाले बैनर पोस्टर लगे हैं. इसी तरह का माहौल राज्य केअन्य शहरों में भी है.राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 2020 में नाराजगी के चलते बगावत करते हुए अपने विधायकों के साथ मानेसर होटल में चले गए थे. राजस्थान की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का सीएम गहलोत ने आरोप लगाया विधायकों की खरीद-फरोख्त के भी आरोप लगे बाद में पार्टी के द्वारा सुलह के बाद राजस्थान लोटे.


यह भी पढ़ेंः


Bharatpur Crime News: साइबर क्राइम की टीम पर लाठी-डंडो से हमला, आरोपी को छुड़ा ले गए ग्रामीण


Milk Price Hike: राजस्थान में दूध हुआ फिर महंगा, पांच दिन में दूसरी बार बढ़ाए गए दाम, जानें क्या है नई दर