Rajasthan RPSC RAS Mains Exam Dates Declared: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (Rajasthan Administrative Services) (मुख्य) परीक्षा 2021 की नई आयोजन तारीख घोषित कर दी गई है. आयोग की मीटिंग के बाद ये बताया गया है कि आरपीएससी आरएएस (RPSC RAS) मेन एग्जाम का आयोजन अब 20 और 21 मार्च 2022 के दिन किया जाएगा. आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की बुधवार को हुई बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श के बाद आरएएस (मुख्य) परीक्षा 2021 का कार्यक्रम तय किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र सही समय पर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.


मुख्य परीक्षा हुई स्थगित -


बता दें कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) मुख्य परीक्षा 2021, 25 व 26 फरवरी को आयोजित होनी थी लेकिन राजस्थान हाई कोर्ट ने इसी हफ्ते आरएएस प्री परीक्षा 2021 के परिणाम को रद्द कर दिया था. साथ ही आदेश दिया था कि संशोधित परिणाम घोषित किए जाएं. इसके बाद आयोग ने मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी थी.


इस तारीख को हुई थी प्री-परीक्षा –


बता दें आएएएस भर्ती 2021 के लिए प्री परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर 2021 के दिन किया गया था. इसका रिजल्ट 19 नवंबर 2021 को जारी हुआ था. बहुत से कैंडिडेट्स प्री परीक्षा के रिजल्ट से खुश नहीं थे और काफी समय से मुख्य परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे.


इतने पदों के लिए होगा परीक्षा का आयोजन –


राज्य सरकार की ओर से 988 पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया है. आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए 20,102 कैंडिडेट्स को चुना था. हालांकि बाद में कुछ कैंडिडटे्स की याचिका पर फैसला करते हुए हाईकोर्ट ने प्री परीक्षा रद्द कर दी और अब मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई गई है.


ये भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: जम्मू-कश्मीर के इन विभागों में निकली वैकेंसी, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सारी जानकारी 


UP Police Bharti 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई