Republic Day Celebration 2024: देशभर में 75वें गणतंत्र दिवस को एक पर्व की रूप में मनाया जा रहा था. वहीं दूसरी ओर एक गणतंत्र दिवस की ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने शिक्षक की छवि को शर्मसार कर दिया है. डीडवाना-कुचामन जिले के परबतसर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ब्लॉक स्तरीय समारोह चल रहा था. इस कार्यक्रम परबतसर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल अरविंद कुमार शराब पीकर पहुंच गए. इस कार्यक्रम के दौरान वो शराब के नशे में लड़खड़ा रहे थे. कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग उनकी हरकते देख रहे थे. प्रिंसिपल अरविंद कुमार की हरकतों को देखकर कार्यक्रम में मौजूद विधायक रामनिवास गावड़िया को आशंका हुई कि उन्होंने शराब पी रखी है.


विधायक रामनिवास गावड़िया ने तुरंत पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को उनको पकड़कर चिकित्सालय ले जाने को कहा. पुलिस प्रिंसिपल अरविंद कुमार को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश करती रही. प्रिंसिपल ने शराब के नशे में खूब ड्रामा किया. इस दौरान तहसीलदार ने उन्हें पुलिसकर्मियों की मदद से पकड़कर चिकित्सालय लेकर गए, जहां प्रिंसिपल अरविंद कुमार का मेडिकल किया गया और उसमें शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई. इस मामले की रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजी गई. इसके बाद शनिवार को प्रकरण की विभागीय जांच शुरू कर प्रिंसिपल को निलंबित करने का आदेश जारी किए गए.


गणतंत्र दिवस समारोह में शराब के नशे में पहुंचा 


परबतसर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल अरविंद कुमार की तरफ से शराब पीकर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के मामले पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शनिवार को तत्काल उन्हें निलंबित करने के आदेश दिए हैं. अब प्रिंसिपल अरविंद कुमार का मुख्यालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा भरतपुर कर दिया गया है.गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को देश के नागरिक एक पर्व के रूप में मनाते हैं. देशभर में गणतंत्र दिवस (ड्राई डे) घोषित है. इस दिन सभी तरह की शराब की दुकान बंद रखने के सरकार के आदेश हैं. लेकिन इस ड्राई डे के दिन एक शिक्षक ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शराब पीकर पहुंचना और ड्रामा करना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का कृषि क्षेत्र के विकास के लिए 6 गुना बजट बढ़ाने का दावा, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप