Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले (District Chittorgarh) के मावली (Mavli) विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक (BJP MLA) धर्मनारायण जोशी (Dharmnarayan Joshi) ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भगवान परशुराम की प्रतिमा (Statue of Bhagwan Parshuram) स्थापित करने को लेकर एक करोड़ रुपये की राशि जुटाने की बात कही. उन्होंने कहा कि वह कोटा (Kota) में सर्व समाज (Sarva Samaj) के लोगों से एक करोड़ रुपये (One Crore Rupees) की समर्पण राशि जुटाएंगे. विधायक धर्मनारायण जोशी विप्र फाउंडेशन के संरक्षक (Trustee of Vipra Foundation) और परशुराम कुंड तीर्थ उन्नयन समिति के राष्ट्रीय संयोजक (National Convener of Parshuram Kund Tirth Unnayan Samity) भी हैं.

अरुणाचल प्रदेश स्थित परशुराम कुंड (Parshuram Kund) और लोहित नदी (Lohit River) के मध्य स्थित पर्वत चोटी पर चिरंजीवी परशुराम की 51 फीट की विशाल पंचधातु की मूर्ति स्थापित की जानी है. इसके लिए विधायक धर्मनारायण जोशी ने शनिवार को प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

मावली विधायक ने यह कहा

मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने कहा, ''विप्र फाउंडेशन को मूर्ति निर्माण, स्थापना, देख रेख और पवित्र परिसर के उन्नयन में सहयोगी की भूमिका का अवसर मिला है. कुंड के संरक्षण और संवर्धन के लिए केंद्र सरकार ने 40 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. विप्र फाउंडेशन भगवान परशुराम की मूर्ति वहीं स्थापित करेगा, जिसमें तकरीबन 11 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी. विप्र फाउंडेशन यहां यात्री निवास, वेद लक्षणा गौशाला, देवालय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आदि के कार्य भी कराएगा.''

यह भी पढ़ें- Udaipur News: महाराणा प्रताप पर नेताओं के विवादित बयानों पर उनके वंशज ने क्या कहा, जानिए

विधायक धर्मनारायण जोशी ने कहा कि सभी कार्यों को सर्वसमाज के आर्थिक सहयोग से संपन्न किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए विप्र फाउंडेशन और भगवान परशुराम से जुड़ी संस्थाएं घर-घर जाकर सहयोग मांग रही हैं. इसमें न्यूनतम 100 रुपये या उससे अधिक का सहयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विप्र फाउंडेशन ने कोटा से एक करोड़ रुपये की सहयोग समर्पण राशि जुटाने का लक्ष्य रखा है. इस राशि को नकद नहीं लिया जाएगा, बल्कि बारकोड स्केन करके ही प्राप्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा होने के कारण इस प्रोजेक्ट का सामरिक महत्व भी है.

यह भी पढ़ें- Udaipur Best Places to Visit: बारिश में घूमने जाने का है प्लान तो उदयपुर में ये जगहें आपके लिए रहेंगी बेस्ट, देखें तस्वीरें