Rajasthan IAS IPS Transferred: राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 13 व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों के तबादले किए हैं. राज्य के कार्मिक विभाग ने गुरुवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किए.
पी. रमेश बने जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अध्यक्षइसके अनुसार, पदस्थापन (पोस्टिंग) की प्रतीक्षा में चल रहे आईएएस पी. रमेश को जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह पदस्थापन पाने वाले आईएएस में डॉ खुशाल यादव, पूजा कुमारी पार्थ, श्वेता चौहान व गुंजन सिंह शामिल हैं.
अभिलाष टाक को मिली ये जिम्मेदारीएक दूसरे आदेश में विभाग ने पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) पर चल रहे आईएएस हेमंत प्रियदर्शी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में अतिरिक्त महानिदेशक व हिम्मत अभिलाष टाक को पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था (जयपुर) के पद पर नियुक्त किया गया है.
इससे पहले IPS का हुआ था तबादलाइससे पहले अशोक गहलोत सरकार ने उदयपुर हत्याकांड के बाद 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था. इसमें उदयपुर के आईजी हिंगलाज दान और एसपी मनोज कुमार का ट्रांसफर किया गया था.
इनका भी हुआ था ट्रांसफरइससे पहले जुलाई में गहलोत सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 27 अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए थे. इसमें 11 एसडीओ और एक एसडीएम का भी तबादला किया गया था. आदेश के तहत आकाश तोमर को परिवहन राज्य मंत्री बृजेंद्र ओला का विशिष्ट सहायक, विवेक कुमार को राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड का सचिव व रजनी सिंह को अतिरिक्त आयुक्त (भू प्रबंध) पद पर तैनात किया गया था.
ये भी पढ़ें
Baran News: बारां में कॉलेज का लोकार्पण करेंगे राज्यपाल कलराज मिश्र, 1 करोड़ की लागत से बदली सूरत
Udaipur News: उदयपुर में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा, रात तक खुले रहेंगे ये पर्यटन स्थल