Jaipur News: राजस्थान में गोवंश को लंपी वायरस से बचाने के लिए जहां एक ओर पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है और औषधियां दी जा रही हैं, वहीं उनके बचाव की प्रार्थना करने के लिए यज्ञ पूजन भी किया जा रहा है. जयपुर नगर निगम हेरिटेज मुख्यालय पर पिछले मंगलवार को पूजा और हवन का आयोजन किया गया, जिसमें महापौर मुनेश गुर्जर सहित कई पार्षद मौजूद रहे. इस दौरान महापौर मुनेश गुर्जर ने घोषणा की, जब तक यह संक्रमण कम नहीं हो जाता, वे नंगे पांव रहेंगी.

अब तक करीब 60 हजार पशुओं की मौतपशुपालन विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, लंपी संक्रमण से राजस्थान में अब तक 59,027 पशुओं की मौत हो चुकी है और 13,02,907 पशु इस संक्रमण से प्रभावित हैं. राज्य में इस संक्रमण के बचाव के लिए 1,08,09,67 पशुओं का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. साथ ही प्रदेशभर में पशुओं का टीकाकरण लगातार किया जा रहा है ताकी इस पर लगाम लगाई जा सके.

22 सितंबर को होगा समापनजयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर भानपुरकलां स्थित ओम त्रिशक्ति आश्रम में आठ दिवसीय गौ पुष्टि महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. महंत नरेंद्र दास ने बताया कि 15 सितंतब से शुरू हुए इस महायज्ञ का समापन 22 सितंबर को होगा.

महादेव मंदिर में महायज्ञगोरक्षा एवं लंपी रोग के निवारण के लिए जयपुर के निर्जरा महादेव मंदिर में गायत्री महायज्ञ और हवन किया गया. महंत राम मनोहर जोशी ने बताया कि गौ माता के रोग निवारण के लिए ब्राह्मणों ने हवन और सवा लाख गायत्री मंत्रों का जप किया.

ये भी पढ़ें

Lumpy Virus In Rajasthan: लंपी वायरस ने दी भरतपुर की गौशालाओं में दस्तक, 362 गोवंश संक्रमित और 6 की मौत

Rajasthan: कोटा-बूंदी में सबसे कम मातृ-शिशु मृत्यु दर का रखा गया लक्ष्य, महिलाओं के दिए जा रहे पोषण किट