Udaipur News: इस बार 15 अगस्त को 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. वहीं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत इस बार स्वतंत्रता दिवस खास होने जा रहा है. वैसे तो हम जानते हैं हर बार 15 अगस्त को ही स्कूलों में कार्यक्रम होते हैं लेकिन इस बार दो-तीन दिन पहले ही इनकी शुरुआत हो जाएगी.

दरअसल 13 अगस्त से घर-घर तिरंगा अभियान होगा तो उससे पहले 12 अगस्त को राजस्थान के लाखों बच्चे अपने स्कूल में एक साथ राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत सहित 6 देशभक्ति गीत गाएंगे जो खास होगा. इसके लिए राज्य सरकार से मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इसमें सभी सरकारी और निजी विद्यालय के 9-12वीं कक्षा के छात्र शामिल होंगे. 

मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी  12 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए राज्य स्तर से मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया. इसके अनुसार सुबह साढ़े 9 बजे सभी विद्यार्थी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. फिर 10.13 से 10.15 तक मुख्य अतिथि आगमन, स्वागत एवं दीप प्रज्वलन, 10.15 से 10.40 तक सामूहिक गीत गायन, 10.42 से 10.47 तक मुख्य अतिथि उद्बोधन और 10.50 पर कार्यक्रम समाप्त होगा.

गाए जाएंगे यह गीतराज्यस्तर से लेकर विद्यालय स्तर तक निर्धारित क्रम में ही सामूहिक गान होगा. वंदेमातरम गीत से शुरुआत होगी. फिर क्रम से सारे जहां से अच्छा, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, झंडा ऊंचा रहे हमारा, हम होंगे कामयाब एक दिन गीत गाए जाएंगे और आखिर में राष्ट्रगान की प्रस्तुति होगी.

ये भी पढ़ें

Azadi Ka Amrit Mahotsav: सरहद से लेकर शहरों तक तिरंगा फहराने की तैयारियां जोरों पर, लोगों को जागरूक कर रही BSF

Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियां तेज, जोधपुर में बढ़ी तिरंगे वाली पगड़ी की बड़ी डिमांड