Udaipur Road Accident News: राजस्थान (Rajasthan) में उदयपुर जिले के नाई थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक वाहन के खाई में गिर जाने से तीन बच्चों सहित पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गये.

मुख्यमंत्री ने किया दुख व्यक्तमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कालूराम ने बताया कि कालीबास से खरपीना जा रही एक वाहन नांदेश्वर मंदिर के पास असंतुलित होकर 25 फीट गहरी खाई में जा गिरा जिससे तीन बच्चों सहित पांच यात्रियों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे हैं. मृतक बच्चे तीन वर्ष से नौ वर्ष की आयु वर्ग के हैं. 15 घायलों को उपचार के लिये राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.

Water Problem: राजस्थान में विकराल हुई पानी की समस्या, आपदा प्रभावित घोषित किए गए 10 जिले

सीएम की किया ट्वीटगहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा "उदयपुर में उदयपुर-झाडोल मार्ग पर हुए हादसे में 5 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है."

की जा रही है पहचानसूचना पर नाई थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीन बच्चों सहित पांच लोगों को मृत्यु की पुष्टि हुई. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कालूराम ने बताया कि मृतकों की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Petrol Diesel Price Today: गाड़ी की टंकी फुल कराने जा रहे हैं, जानें- दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में आज क्या है Petrol-Diesel की नई कीमत