Rajasthan News: दो साल के बाद एक बार फिर से जयपुर में आज से 7 दिवसीय 11वें जयरंगम (Jairangam) जयपुर थिएटर फेस्टिवल (Jaipur Theatre Festival) की शुरुआत हो रही है. जवाहर कला केंद्र के सयुंक्त तत्वावधान में 18 से 24 दिसंबर तक यह चलेगा. थिएटर के महाकुंभ का शेड्यूल जारी होने के साथ ही उत्सुक रंगमंच प्रेमियों का इंतजार खत्म हुआ. आइए जानते हैं क्या है पूरा शेड्यूल ? कौन-कौन दिग्गज शामिल होगा.

3 पारियों में होंगे 20 नाटकफेस्टिवल में तीन पारियों में कुल 20 नाटक होंगे. दोपहर 12 बजे कृष्णायन तो 4 बजे रंगायन में नाटक होंगे. वहीं शाम सात बजे मध्यवर्ती का मंच मजबूत अभिनय का गवाह बनेगा. देशभर में चर्चित कहानियों की अभिव्यक्ति व मशहूर निर्देशकों का निर्देशन भी इनमें देखने को मिलेगा. इनमें 8 नाटक राजस्थान के भी हैं. 16 नाटक जयपुर में पहली बार हो रहे हैं. नाटक ‘किनो काओ’ अपने आप में खास है जिसमें सभी बौने कलाकार हिस्सा लेंगे.

रंगसंवाद में जुटेंगे विशेषज्ञजयरंगम के दौरान दोपहर 2 बजे कृष्णायन सभागार में ‘रंग संवाद’ सेशन का आयोजन होगा. इसमें विशेषज्ञ एक मंच पर आकर थिएटर से जुड़े पहलुओं और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे.

वर्कशॉप में निखरेगा हुनरफेस्टिवल में थिएटर लैब के तहत 18 से 24 दिसंबर तक ‘दि अपस्टेज प्रोजेक्ट’ वर्कशॉप आयोजित होगी. प्रोडक्शन बेस्ड वर्कशॉप में मशहूर थिएटर डायरेक्टर अतुल सत्य कौशिक, अर्जुन सिंह, चेष्टा शर्मा, कमल किशोर पाल, मनमीत सिंह प्रतिभागियों से रूबरू होंगे. सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक झालाना ऑफिसर्स क्लब में वर्कशॉप होगी. वर्कशॉप में तैयार नाटक का 24 दिसंबर को जेकेके में मंचन होगा.

खुशबू-ए-राजस्थान फोटोग्राफी कॉम्पीटीशनजयरंगम के तत्वावधान में नजर फोटो एग्जीबिशन की सहभागिता में होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिता ‘खुशबु-ए-राजस्थान’ में फोटोग्राफर्स अपना हुनर दिखा सकेंगे. फोटोज को खुशबू ए राजस्थान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जगह दी जाएगी. साथ ही 21 से 24 दिसंबर तक जेकेके में चुनिंदा फोटोज की प्रदर्शनी लगेगी. प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे व व विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे.

नाटक का शेड्यूल

18 दिसंबर

कृष्णायन, दोपहर 12 बजेः- दोष, निर्देशन- विनय शर्मारंगायन, दोपहर 4 बजेः- दरारें, निर्देशन- विकास  बाहरीमध्यवर्ती, शाम 7 बजेः- धुम्रपान, निर्देशन- आकर्ष खुराना

19 दिसंबर

कृष्णायन, दोपहर 12 बजेः- हम भारत के लोग, निर्देशन- अभिषेक गोस्वामीरंगायन, दोपहर 4 बजेः- किनो काओ, निर्देशन- पबित्रा राभा

20 दिसंबर

कृष्णायन, दोपहर 12 बजेः- एंड गेम, निर्देशन- एस.एम अजहर आलमरंगायन, दोपहर 4 बजेः- आधे अधूरे, निर्देशन- साबिर खानमध्यवर्ती, शाम 7 बजेः- महानगर के जुगनू, निर्देशन- अमितोष नागपाल

21 दिसंबर

कृष्णायन, दोपहर 12 बजेः- द डेथ ऑफ गैलीलियो, निर्देशन- राजकुमार रजाकरंगायन, दोपहर 4 बजेः- अंबा, निर्देशन- सौरभ श्रीवास्तवमध्यवर्ती, शाम 7 बजेः- 21वीं सदी, निर्देशन- तपन भट्ट और सौरभ भट्ट

22 दिसंबर

कृष्णायन, दोपहर 12 बजेः- भीड़ भरा एकांत, निर्देशन- गोपाल आचार्यरंगायन, दोपहर 4 बजेः- नरवैदेही, निर्देशन- अभिषेक मुद्गलमध्यवर्ती, शाम 7 बजेः- गांधी गाथा, निर्देशन- सौरभ अनंत

23 दिसंबर

कृष्णायन, दोपहर 12 बजे- कितनी कैदें, निर्देशन- रमेश भाटी नामदेवरंगायन, दोपहर 4 बजे- रोमियो-जूलियट इन स्मार्ट सिटीज ऑफ कंटेंपरेरी इंडिया, निर्देशन- सौरभ अनंतमध्यवर्ती, शाम 7 बजे- प्रेम रामायण, निर्देशन- अतुल सत्य कौशिक

24 दिसंबर

कृष्णायन, दोपहर 12 बजे- भूमि, निर्देशन- स्वाति दूबेरंगायन, दोपहर 4 बजे- वर्कशॉप प्रोडक्शनमध्यवर्ती, शाम 7 बजे- धत्त तेरी यह गृहस्थी, निर्देशन- मकरंद देशपांडे

ये भी पढ़ें

Rajasthan: चुप रहकर भी पायलट ने राहुल गांधी को दिखा दी अपनी ताकत, तो क्या यात्रा के बाद मिलेगी कमान?