Story Of IAS Samit Sharma: देशभर के चर्चित IAS अधिकारियों में राजस्थान के सीनियर ऑफिसर डॉ. समित शर्मा का नाम भी शुमार है. ये अपने अनूठे काम से अक्सर सूबे की सुर्खियों में रहते हैं. राजस्थान में निशुल्क दवा योजना लागू करवाने के बाद सत्यमेव जयते से देश की चर्चा में आए थे. इन दिनों चर्चाएं इनके नए टैलेंट को लेकर हो रही है. दरअसल, शर्मा को गायन का बेहद शौक है. जिस प्रोग्राम में जाते हैं वहां गायिकी का हुनर दिखाते हैं. इनकी गायिकी का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारी विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने सिविल सेवा दिवस के विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक गीत की प्रस्तुति दी थी. 'हम हिंदुस्तानी..' गीत गाते हुए वीडियो इनके फेसबुक फैन पेज पर अपलोड किया गया. इसी साल 21 अप्रैल को जयपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्य सचिव उषा शर्मा समेत सरकार के मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में आईएएस का यह टैलेंट देखकर सभी ने खूब सराहना की. इनकी गायिकी का यह वीडियो फेसबुक पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर 80 हजार से ज्यादा व्यूज और 5 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं.
'अभिव्यक्ति का जरिया है संगीत'भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी डॉ. शर्मा का कहना है, "संगीत सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति और नजरिया प्रस्तुत करने का एक बहुत ही अच्छा सुंदर माध्यम है. खुशी हो, गम हो, बारिश हो, मन उदास हो या फिर सर्दियों की शाम हो, संगीत हर समय सुकून देता है. सही मायने में संगीत ईश्वर और मनुष्य के मध्य का संवाद है जो लफ्जों से होकर रूह में उतरता है."
प्रकृति से भी करते हैं प्रेमसंगीत में रुचि रखने वाले डॉ. शर्मा प्रकृति से भी काफी प्रेम करते हैं. उनका मानना है कि "प्रकृति पर्यावरण से प्रेम, लगाव, अपनत्व और देखभाल ईश्वर की भक्ति, आराधना, साधना का सबसे सरल, आसान और शुद्ध पवित्र मार्ग है." उनका कहना है कि देश की भावी पीढ़ी के लिए हमें पर्यावरण को सहेज कर रखना है, जिससे हमारे बच्चे प्राणवायु, वर्षा जल और प्रकृति का आनंद ले सकें. शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सुझाव भी दिया कि जो भी फल खाएं, उसके बीज फेंके नहीं. अपने घर के आंगन में या बाजार से छोटे गमले लाकर उसमें बीज लगा दें और पौधे को योग्य व्यक्ति को भेंट करें, जो उसकी उचित सार संभाल कर सके. यह ईश्वरीय कार्य आपको अप्रतिम आनंद की अनुभूति देगा. इस पुनीत कार्य का फल आगे आने वाली कई पीढ़ियों को मिलेगा.
शर्मा ने देश में किया यह अनूठा कामआईएएस डॉ. समित शर्मा हर सरकार के कार्यकाल में कई ऐसे कार्य करते हैं जो सुर्खियां बन जाते हैं. वर्ष 2011 में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने निशुल्क दवा योजना लागू की थी. देश में इस अनूठी पहल में शर्मा का मुख्य योगदान था. उनकी सकारात्मक सोच व दूरदृष्टि से योजना धरातल पर सफल हुई और आमजन को राहत मिली. पूरे प्रदेश में इस योजना की लोकप्रियता बढ़ने पर मशहूर अभिनेता आमिर खान ने वर्ष 2012 में अपने पॉपुलर टीवी शो सत्यमेव जयते में शर्मा को आमंत्रित किया था. इस टीवी शो के माध्यम से निशुल्क दवा योजना के पीछे की कार्ययोजना और कहानी पूरे देश ने सुनी तो शर्मा एक चर्चित आईएएस में शुमार हो गए. इसके बाद सरकार की कई योजनाओं में भी डॉ. शर्मा का अहम योगदान रहा.
ये भी पढ़ें