Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर में आज सुबह जिम से बाहर निकले एक व्यक्ति पर तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के साथ घायल व्यक्ति पर लाठियां भी बरसाईं. बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की घटना जिम के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
दरअसल, आज सुबह 40 वर्षीय गजेंद्र सिंह उर्फ लाला पहलवान हर दिन की तरह सुबह जिम गया था और जब जिम करने के बाद वह वापस बाहर निकला तो गाड़ी में बैठने से पहले एक कार में आए करीब 5- 6 बदमाशों ने गजेंद्र उर्फ लाला गुर्जर को पकड़ लिया और उस पर लाठियां बरसाना शुरू कर दी. इन्हीं में से एक बदमाश ने उस पर फायरिंग कर दी. ICU में किया गया भर्तीघटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके बाद लाला पहलवान को तुरंत प्राइवेट अस्पताल राज ट्रमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां उसे जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल लाला पहलवान का आरबीएम अस्पताल की आईसीयू में इलाज चल रहा है.
भाई की पत्नी है पार्षदलाला पहलवान के भाई समंदर सिंह की पत्नी मिथलेश भरतपुर के वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस की पार्षद हैं. उन्होंने बताया कि लाला पहलवान का किसी से झगड़ा नहीं था. उसके दो बच्चे हैं. लाला की बसें चलती हैं और वह ज्यादातर घर में ही रहता है. वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और फरार हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है साथ ही जिले में नाकाबंदी कराई गई है.
'आरोपियों पर होगी कार्रवाई' सीओ सतीश वर्मा ने बताया कि लाला जिम करके बाहर निकल रहा था. जैसे ही लाला पहलवान गाड़ी में बैठने लगा, बदमाशों ने गोली मार दी है. लाला फायरिंग से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हुआ है, मौके पर पुलिस भेजी गई है और पूछताछ की जा रही है. आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें