Rajasthan Sardarshahar By Election: राजस्थान के सरदारशहर विधानसभा सीट (Sardarshahar Assembly Seat) पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस सीट में पांच दिसंबर को वोटिंग होगी जबकि 8 दिंसबर को इसका परिणाम सामने आएगा. सरदारशहर उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है.
ये होंगे स्टार प्रचारकअशोक गहलोत, अजय माकन, गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, ब्रिजेंद्र सिंह ओला, नसीम अख्तर, बीडी कल्ला, प्रतापसिंह खाचरियावास, लालचंद कटारिया, ममता भूपेश, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, टीकाराम जूली, सालेह मोहम्मद, गोविंद मेघवाल के नाम शामिल हैं. इनके अलावा रफीक खान, डॉ चंद्रभान, रामेश्व डूडी, भंवर सिंह भाटी, मुरारी लाल मीना, अशोक चांदना, कृष्णा पूनिया, रेहाना रियाज समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं.
इन्हें मिला टिकटइस उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने इस सीट पर अनिल कुमार शर्मा (Anil Kumar Sharma) को टिकट दिया है. जानकारी के लिए बता दें, बीते मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अपने उपचुनाव के मैदान में अपना उम्मीदवार उतार दिया था. अब बीजेपी के अशोक कुमार पिंचा और कांग्रेस के अनिल शर्मा के बीच मुकाबला होगा.
इतने हैं वोटर्समुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस उपचुनाव में 2,89,579 वोटर्स हैं, जिनमें 1,52,640 पुरुष और 1,369,35 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा, 4 ट्रांसजेंडर वोटर्स और 497 सर्विस मतदाता हैं. जानकारी के मुताबिक, सामान्य मतदाता और सर्विस वोटर्स मिलाकर कुल 2,90,076 लोग हैं, जो इस उपचुनाव में वोट करेंगे. वोटिंग के लिए विधानसभा क्षेत्र में 295 केंद्र बने हैं.
इसलिए खाली हुई सीटराजस्थान की सियासत में बीजेपी के भैरों सिंह शेखावत और कांग्रेस के अशोक गहलोत की सरकार को हिला देने वाले सूबे के दबंग नेता पंडित भंवरलाल शर्मा का निधन पिछली 9 अक्टूबर को हुआ था. 77 साल के शर्मा ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. इसी वजह से ये सीट खाली हुई है.
ये भी पढ़ें