Pratapgarh News: चित्तौड़गढ़ से बीजेपी सांसद सीपी जोशी का एक सरकारी कर्मचारी को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सांसद जोशी ने नारकोटिक्स कर्मी द्वारा कथित वसूली को लेकर एक सरकारी कर्मचारी से पहले बात शुरू की और एकाएक उस सरकारी कर्मचारी को तमाचा जड़ दिया. इस दौरान कई पुलिस और प्रशासनिक कर्मचारी-अधिकारी भी मौजूद थे. ये पूरा मामला प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है.
कर्मचारियों से की पूछताछदरअसल, प्रतापगढ़ जिले में अफीम पट्टों के नामांतरण के नाम पर रिश्वत मांगने का एक मामला प्रकाश में आया है. इसमें कर्मचारियों द्वारा मांगी जा रही रिश्वत की शिकायत मिली. शिकायत मिलते ही चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी नारकोटिक्स कार्यालय प्रतापगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से रिश्वत के मामले में पूछताछ की.
सबके सामने जड़ा थप्पड़ इस दौरान जैसे ही एक कर्मचारी ने नामांतरण के नाम पर 5-5 हजार रूपये लेने की बात कही तो सांसद जोशी गुस्से में आ गए और उन्होंने अधिकारियों की मौजूदगी में उस कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. सांसद सीपी जोशी द्वारा किए गए इस निरीक्षण और थप्पड़ मारने की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है. बताया गया है कि यह कार्मिक ठेकाकर्मी है.
ये भी पढ़ें