Beawar News: राजस्थान के ब्यावर में बीजेपी की गुटबाजी चरम पर है. दिग्गज नेताओं में वर्चस्व की लड़ाई इस कदर हावी है कि राष्ट्रीय पर्व पर भी एकजुट नहीं हैं. देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा बीते कई दिनों से लगातार बैठकें कर आजादी का अमृत महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारियों में लगे हैं. इन्होंने कुछ दिन पहले 13 अगस्त को तिरंगा वाहन रैली निकालने का एलान किया था. इसके बाद आज विधायक शंकर सिंह रावत ने बैठक कर भूतड़ा की रैली से एक दिन पहले 12 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकालने की घोषणा की है.

Continues below advertisement

कार्यकर्ताओं की आई मुश्किलइन दोनों नेताओं का फैसला कार्यकर्ताओं के गले की फांस बन गया है. कई कार्यकर्ता असमंजस में हैं कि किसके साथ जाएं, तो कई कार्यकर्ताओं ने यह तय किया है कि वे दोनों नेताओं के राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम में शामिल होंगे. नेताओं के वर्चस्व की यह लड़ाई सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. राजनीति से जुड़े हर नेता को लोभ और अहंकार का त्याग कर शहर, राष्ट्र और जनहित के प्रति समर्पित सोच रखनी चाहिए. सभी को अलग-अलग रैलियां निकालने की बजाय एकजुट होकर एक रैली को भव्य बनाना चाहिए. इससे आमजन में राष्ट्र भक्ति की भावना जागृत होगी और लोगों के बीच अच्छा संदेश जाएगा. नेताओं के अलग-अलग रैली करने से बिखराव दिख रहा है.

बिखराव से हो सकता नुकसानदरअसल, पूर्व विधायक रहे देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा संगठन में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए फिर सत्ता में आने और पूर्व को वर्तमान में बदलने का ख्वाब संजोए हैं. वहीं तीसरी बार विधायक बने शंकर सिंह रावत अपनी कुर्सी बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं. अगर दोनों दिग्गज नेताओं की सियासी जंग इसी तरह जारी रही तो आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां पार्टी को नुकसान हो सकता है. 

Continues below advertisement

कौन कब निकालेगा रैली?विधायक शंकर सिंह रावत 12 अगस्त यानी आज तिरंगा यात्रा निकालेंगे. जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के साथ यह यात्रा मिशन ग्राउंड से शुरू होगी. जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा 13 अगस्त को तिरंगा वाहन रैली निकालेंगे. पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ यह रैली दोपहर 3 बजे गिब्सन हॉस्टल से शुरू होकर मुख्य मार्गों व बाजारों से होकर गुजरते हुए फिर से गिब्सन हॉस्टल पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें

Rajasthan: विश्व रिकॉर्ड बनाने को तैयार राजस्थान, आज 1 करोड़ बच्चे एक साथ गाएंगे देशभक्ति के तराने

Bundi: तिरंगा फहराने से पहले जान लें ये जरूरी बात, वरना हो सकती है तीन साल तक की सजा