Rajasthan News: बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh) ने राजस्थान में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के खिलाफ बीजेपी द्वारा राज्य की सभी दो सौ विधान सभा सीटों पर निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा (Jan Aakrosh Yatra) के बचे हुए हिस्सों को रोकने की घोषणा की है.


अरुण सिंह ने बताया कि राजस्थान में बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा को बड़े पैमाने पर जनसमर्थन मिल रहा था, लेकिन कोविड गाइडलाइन्स आने के बाद जो यात्रा बची हुई थी, उसे रोकने का फैसला बीजेपी ने किया है. बीजेपी महासचिव ने लोगों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से भी अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने अथवा यात्रा को रोकने की सलाह दी है.


भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह फ्लॉप


कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए अरुण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप है, उसे कहीं से जनसमर्थन नहीं मिल रहा है. उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा की सफलता के कांग्रेस के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह भारत को जोड़ने की यात्रा नहीं बल्कि मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक है.


बीजेपी ने रोकी जन आक्रोश यात्रा


बता दें कि दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारत सरकार ने भी संक्रमण को रोकने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. कोविड गाइडलाइंस आने के बाद राजस्थान बीजेपी द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा को भी स्थगित  कर दिया गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि जन आक्रोश यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा था लेकिन कोविड की सावधानी और सरकार की गाइडलाइन के बाद हमने जन-आक्रोश यात्रा को स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद फिर से कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Congress Politics: दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की बैठक कल, क्या राजस्थान का निकलेगा हल?