Jalore Death Case: राजस्थान के जालोर में दलित छात्र की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं अब इस मामले को लेकर जयपुर में भीम आर्मी के चार सदस्य मंगलवार को पानी की एक टंकी पर चढ़ गए. पुल‍िस के मुताबिक ये चारों युवक जालोर के दल‍ित छात्र की मौत मामले में पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

दरअसल जालोर में एक निजी स्कूल के शिक्षक द्वारा पिटाई करने के बाद छात्र की मौत के मामले में सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक विधायक ने अपना इस्‍तीफा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा है. ज्योति नगर की थानाधिकारी सरोज धायल ने बताया कि हम भीम आर्मी के सदस्यों को पानी की टंकी से नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं. वे फोन के माध्यम से संपर्क में हैं. वे चाहते हैं कि उनकी मुख्‍यमंत्री से बात करवाई जाए.

50 लाख मुआवजे की मांगधायल के मुताबिक, ये लोग पीड़ित परिवार के ल‍िए 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नागरिक सुरक्षा की एक टीम भी मौके पर मौजूद है. नौ वर्षीय दलित छात्र इंद्र कुमार को 20 जुलाई को स्कूल में मटके को छूने के आरोप में एक शिक्षक ने पीटा था. उसकी शनिवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

सरकार ने किया है 5 लाख के मुआवजे का एलानवहीं आरोपी शिक्षक छैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. छात्र की मौत के बाद राजस्थान सरकार ने पीड़ित परिवार के सदस्यों के लिए पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि का एलान किया है, लेकिन भीम आर्मी के समर्थकों की मांग है कि इसे बढ़ाकर 50 लाख किया जाए.

ये भी पढ़ें

Rajasthan: बारां से कांग्रेस MLA पानाचंद मेघवाल ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, जालोर की घटना का किया जिक्र

Udaipur News: राजस्थान में किडनी ट्रांसप्लांट करवाने वालों के लिए खुशखबरी! गहलोत सरकार ने किया ये बड़ा एलान