Jodhpur News: जोधपुर के लोहावट क्षेत्र के पीलवा गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक नशे के आदी शख्स ने अपने मां-बाप और दो बेटों की हत्या कर दी. इसके बाद खुद ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि शख्स की अपनी पत्नी के साथ अनबन चल रही थी. ये अनबन इतनी बढ़ गई थी कि शख्स ने ये कदम उठा लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक शख्स ने पहले खेत में काम कर रहे पिता पर कुल्हाड़ी से वार किया. इसके बाद घर पहुंचकर परिवार के लोगों को नींद की गोलियां खाने में मिला दी. जैसे ही परिवार के लोगों ने खाना खाया तो वे सब बेहोश हो गए. फिर शख्स ने एक के बाद एक सभी को पानी के टंकी में फेंक दिया. इसके बाद खुद ने भी सुसाइड कर ली. वहीं पांच लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. 

पहले पिता को उतारा मौते के घाटजोधपुर ग्रामीण पुलिस के लोहावट थाना एसएचओ बद्री प्रसाद ने बताया कि घटना लोहावट क पीलवा गांव की है. गुरुवार की शाम किसान शंकरलाल 38 वर्षीय ने अपने पिता सोनाराम उम्र 65 वर्षीय पर कुल्हाड़ी से हमला किया. खून से लथपथ पिता को मरा समझकर छोड़ कर घर चला गया. ग्रामीणों ने शाम के समय खेत में सोना राम को कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई.

खुद ने भी की सुसाइडस्मैक के नशे का आदि शंकरलाल ने खेत में पिता को मौत के घाट उतार कर घर पहुंचा और परिवार के लोगों के खाने में नींद की गोलियां मिला दी. इससे सभी बेहोश हो गए उसने सबसे पहले अपनी मां चंपा 55 वर्षीय को घर में बने पानी के टंकी में फेंक दिया. चंपा के पास बेटा लक्ष्मण सो रहा था. उसे भी उसने पानी के टंकी में फैंक दिया. इससे दोनों की मौत हो गई. सुबह पांच बजे पत्नी मैना के पास उसका छोटा बेटा दिनेश सो रहा था, उसे भी टंकी में फैंक दिया. फिर घर से निकल कर दो अपने मामा के घर के टंकी में कूदकर शंकरलाल ने आत्महत्या कर ली. सुबह कुछ ग्रामीण घर पहुंचे तो परिवार के शव पानी के टंकी में तैरते मिले. 

पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासावहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. अभी इस घटना का पूरा खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस टीम जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा.

ये भी पढ़ें

Kota News: डर के आगे जीती ममता, सियार के मुंह से बेटी को छुड़ा लाई मां