Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और उसके समर्थक विधायकों के उदयपुर पहुंचने का सिलसिला जारी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक करीब 70 विधायक उदयपुर पहुंच चुके हैं. राज्य से राज्यसभा की चार सीटों के लिए अब कुल पांच प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें कांग्रेस के तीन, बीजेपी का एक व एक निर्दलीय उम्मीदवार है. बता दें कि राज्यसभा के लिए मतदान 10 जून को होगा.
40 से ज्यादा विधायक सुबह पहुंचे होटलकांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव से पहले सभी विधायकों को उदयपुर के एक होटल में ठहराने का फैसला किया है. जयपुर से 40 से ज्यादा विधायकों को लेकर एक बस शुक्रवार तड़के 2.30 बजे उदयपुर पहुंची. मंत्री परसादी लाल मीणा, बीडी कल्ला, ममता भूपेश और सुरेश टाक सहित कई निर्दलीय विधायक होटल पहुंच चुके हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी के बाकी विधायक भी अपनी सुविधानुसार होटल पहुंचेंगे.
ये नेता हैं मैदान मेंउल्लेखनीय है कि राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला को मैदान में उतारा है. जबकि बीजेपी ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है. मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी उनका समर्थन कर रही है.
कांग्रेस दो और बीजेपी 1 सीट जीत सकती हैसंख्या बल के हिसाब से राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस अपने 108 विधायकों के साथ दो सीटें और बीजेपी 71 विधायकों के साथ एक सीट आराम से जीत सकती है. दो सीटों के बाद कांग्रेस के पास 26 अधिशेष और बीजेपी के पास 30 अधिशेष वोट होंगे. एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 41 वोट चाहिए. सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं को उम्मीद है कि सरकार का समर्थन कर रहे अन्य दलों के विधायकों व निर्दलीय विधायकों के समर्थन से वह तीसरी सीट जीत जाएगी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Politics: संदीप यादव बोले राज्यसभा चुनाव में एक जगह वोट डालेंगे BSP विधायक, जानें बड़ी बात