Deeg Murder: राजस्थान के डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव भूडाका में 35 वर्षीय महिला भौता देवी और उसकी 17 वर्षीय पुत्री की धारदार हथियारों से देर रात हत्या कर दी गई है. धारदार हथियार से महिला और उसकी बेटी को घायल करने की सूचना पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मां और बेटी को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला भौता देवी अपने जेठ की हत्या के जुर्म में जेल में बंद थी और तीन महीने पहले ही वह जमानत पर रिहा होकर घर आई थी.

Continues below advertisement

 दरअसल मृतका महिला के पति प्रहलाद गुर्जर की 2014 में मौत हो गई थी और उसके बाद महिला के अपने रिश्तेदार भूपेंद्र गुर्जर के साथ नाजायज संबंध हो गए थे. महिला के जेठ घनश्याम गुर्जर को महिला के अवैध सम्बन्ध होने का शक हुआ तो घनश्याम महिला पर निगाह रखने लगा. इससे परेशान होकर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर जेठ घनश्याम की हत्या कर दी थी. गौरतलब है कि मृतक महिला भौता देवी ने अपने प्रेमी भूपेंद्र गुर्जर के साथ मिलकर अपने जेठ 65 वर्षीय घनश्याम गुर्जर की 11 जुलाई 2023 को धारदार हथियार से उस समय हत्या कर दी थी जब वह सुबह के समय अपने खेतों पर घूमने के लिए गया था.  मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी महिला भौता देवी और उसके प्रेमी भूपेंद्र गुर्जर को 18 जुलाई 2023 को गिरफ्तार कर लिया था.  तीन महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आई.

क्या कहना है पुलिस का ?

Continues below advertisement

 डीग जिला के एएसपी सतीश यादव ने बताया कि देर रात को सोते समय एक महिला और उसकी पुत्री की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. दोनों को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है. मृतक महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर विगत वर्ष अपने ही जेठ की हत्या कर दी थी.

पुलिस को शक है कि यह हत्या बदले की भावना के चलते की गई है.  मृतका के जेठ के परिजनों पर हत्या करने का शक है. सभी आरोपी फरार हो गए है जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अवैध संबंध के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या एक वर्ष में हो चुकी है. मां बेटी की हत्या बदला लेने के लिए खुद ताऊ के लड़कों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है. 

इसे भी पढ़ें: जलमहल और आमेर फोर्ट को और खूबसूरत बनाने का काम शुरू, मंत्री दीया कुमारी ने दौरा कर लिया फीडबैक