Kota Coaching Student Murder: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट को मौत के घाट उतार देने के बाद जहां दूसरे स्टूडेंट आक्रोशित हैं तो जेईई की तैयारी कर रहे सत्यवीर (17) के परिजन बेसुध हो गए थे. रो-रो कर उनका बुरा हाल हो गया. मां को तो अंत में जाकर बताया कि उनका बेटा नहीं रहा, तब तक उसके दोस्त कहते रहे आईसीयू में है, ठीक है. इस घटना ने पूरे कोटा शहर को हिलाकर रख दिया है. सुसाइड के मामले पहले ही थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और ऊपर से मर्डर जैसा गंभीर अपराध ने तो यहां की कानून व्यवस्था की पोल ही खोल दी है. हालांकि पुलिस ने कुछ नाबालिग स्टूडेंटों को गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह कोचिंग स्टूडेंट्स की गुटबाजी सामने आई है. इस मामले में पुलिस दो दिन से कुछ भी कहने से बचती रही है. 


देर रात जब उनके पिता तारकेश्वर सिंह पोस्टमार्टम रूप पहुंचे तो अपने बेटे की लाश को देखकर उनके होश उड गए. वो बार-बार रोते हुए कह रहे थे की आईएएस बनना चाहता था, इसलिए कोटा भेजा था, लेकिन ये क्या हो गया. उसकी मां रीमा देवी भी कोटा में ही उसके साथ रहती थी क्योंकि सत्यवीर कम बोलता था. सत्यवीर के पिता गोरखपुर में खेती करते हैं. मामले के अनुसार सत्यवीर एक चाय की दुकान पर बैठा था, वहां उसका दोस्त थी चाय पी रहा था.


बेसबॉल के डंडे से किया हमला


जब सत्वीर और उसका साथी चाय पी रहे थे, तभी उसके कुछ कोचिंग छात्र आए और आते ही सत्वीर के पैर पर बेसबॉल के डंडे हमला कर दिए. हमला को देखते हुए सत्यवीर का साथी वहां से भाग गया. सत्यवीर भी भागना चाहता था लेकिन उसके पीछे भागते हुए हमलावरों ने कई वार किए. जिससे वह बेसुध होकर वहीं गिर गया, जिसके बाद सत्यवीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. उसके सिर में चोटे आने से इंटरनल ब्लीडिंग होने से उसकी मौत हो गई.
 
कोचिंग स्टूडेंट के आपस में बने हुए हैं गुट 


पुलिस ने बताया कि यहां कोचिंग स्टूडेंट्स के आपस में गुट बने हुए हैं, जो आपस में कभी-कभी झगडते हैं. सबक सिखाने के चलते ही सत्यवीर पर हमला किया गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. सत्यवीर की मां ने 7 नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार, मारपीट में सत्यवीर को अंदरूनी चोटें लगी. उसकी दायीं आंख के ऊपर सूजन भी थी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. कोटा में मर्डर का भी यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी यहां कोचिंग स्टूडेंट झगड चुके हैं.


कोटा में नहीं थम रहे ऐसे मामले


पहले भी स्टूडेंटों का मर्डर हो चुका है. जिसमें बिहार गैंग सामने आई थी. सत्यवीर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार रात को इस्ट हैपन ऑनली इन कोटा कम्युनिटी की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया. कोचिंग स्टूडेंट्स ने आईएल मंदिर से कैंडल मार्च शुरू किया जो राजीव गांधी नगर, महावीर नगर प्रथम, सिटी मॉल व न्यू राजीव गांधी नगर होते हुए आईएल मंदिर जाकर समाप्त हुआ. इस घटना के बाद कोटा में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल खडे़ होने लगे हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan New CM: भरतपुर जिले से उगा सत्ता का सूरज, नवनियुक्त सीएम भजनलाल के घर लगा बधाई देने वालों का तांता