Rajasthan News: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश कर चुकी है. इसके साथ ही एक बार फिर बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सियासी संग्राम राजस्थान कांग्रेस में शुरू हो चुका है.बाड़मेर जिले के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने एक बार फिर पार्टी के अनुशासन के विरुद्ध चलकर सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा है. विधायक हरीश चौधरी बाड़मेर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

इस दौरान मंच से संबोधित करते हरीश चौधरी ने कहा "राजस्थान में कांग्रेस, बीजेपी और तीसरी पार्टी है वो पार्टी हमारे सीएम अशोक गहलोत की प्रायोजित की हुई पार्टी है. मैं यह बात बड़ी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं, कि वो हमारे सम्माननीय माननीय मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीधी हमारी और कांग्रेस पार्टी की मदद करें." हरीश चौधरी का निशाना राजस्थान की तीसरी पार्टी आरएलपी और सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर भी था.

हरीश चौधरी और सांसद हनुमान बेनीवाल एक दूसरे के हैं धुर विरोधी

राजस्थान की राजनीति में जाट वोट बैंक को लेकर हरीश चौधरी और सांसद हनुमान बेनीवाल एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हैं. सांसद हनुमान बेनीवाल जब भी बाड़मेर जाते हैं, तो हरीश चौधरी पर जुबानी हमला बोलते हैं. वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल पर बायतु में हुए हमले का जिम्मेदार भी हरीश चौधरी को मानते हैं. इसको लेकर संसद के हस्तक्षेप के बाद हरीश चौधरी के भाई सहित 15 लोगों के खिलाफ सांसद पर हमला करने की एफआईआर भी दर्ज की गई है. यह केस करीब 3 साल बाद पुलिस ने दर्ज किया है.

ओबीसी आरक्षण को लेकर अपने ही सरकार पर बोला था हमला

कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी पिछले दिनों चौहटन इलाके में कापराऊ गांव में सरपंच हरजी राम सेवक की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. हरीश चौधरी पहले गहलोत कैंप के विधायक माने जाते थे, लेकिन ओबीसी आरक्षण को लेकर सीएम गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. तब से ही सीएम गहलोत व हरीश चौधरी के रिश्तो में दरार देखी जा रही है. हालांकि सीएम अशोक गहलोत ने ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की मांग को पूरा कर दिया था

जाट वोट बैंक पर बढ़ता आरएलपी का वर्चस्व

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश में तीसरे मोर्चे के रूप में उभर रही है. हाल ही में सरदारशहर विधानसभा की सीट पर हुए. उपचुनाव के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी. आरएलपी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल की जाट वोट बैंक पर धीरे-धीरे पकड़ मजबूत होती जा रही है. यह बढ़ा कारण है कि हरीश चौधरी ने हनुमान बेनीवाल को अशोक गहलोत का साथी बता रहे हैं.

Kota News: पास करने के लिए शारीरिक संबंध की डिमांड कर रहा था प्रोफेसर, राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम करेगी जांच