Kota News: राजस्थान सरकार के खनिज मंत्री प्रमोद जैन पर अपने तीखे तेवर दिखाने वाले सांगोद के विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने एक बार फिर से प्रमोद जैन पर हमला बोला है. भरत सिंह ने कहा कि मैं साफ कह रहा हूं खनिज मंत्री ही अवैध खनन करवा रहे हैं. उन्होंने आज बोरिंग मशीन में करंट की चपेट में आने वाले लोगों की मौत का जिम्मेदार भी खनिज मंत्री प्रमोद जैन को बताया है.

बारूद भरकर होता है ब्लास्टभरत सिंह ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को कई बार चिट्ठी लिख चुका हूं. साथ ही राजस्थान के खनिज मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भी अवैध खनन कर्ताओं को संरक्षण देने के आरोप लगा चुका हूं. मैं स्वयं दो जनों की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचा और हालात देखें. भरत सिंह ने कहा कि पूरे इलाके में बोरिंग मशीनों से जगह-जगह ड्रिल करके विस्फोट किया जाता है और अवैध खनन किया जाता है. उनसे पूछा गया कि सरकार आपकी है और बार-बार सीएम को पत्र लिखकर अवगत कराने के बाद भी आपकी कोई नहीं सुनता तो वह इस बात को टाल गए.

कोटा जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र के खान की झोपड़िया और आसपास के कई गांव में अवैध खनन की लगातार शिकायत करते रहे हैं. भरत सिंह इसके लिए खनिज मंत्री प्रमोद जैन भाया को भी जिम्मेदार बताते हैं. उन्होंने कहा कि खान की झोपड़ी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन होता है. उस जगह इस मशीन के द्वारा करीब 100 जगह बोर किए गए थे. जिनमें पत्थर को ढीला करने के लिए डायनामाइट का पाउडर डालना था.

भरत सिंह कर रहे यह मांगभरत सिंह लम्बे समय से बारां जिले में आने वाले खान की झोपड़िया गांव को कोटा जिले में शामिल करने की मांग करते रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. बारां जब मुख्यमंत्री आए थे तब भी सीएम, भरत सिंह से मिले बिना ही चले गए थे. उन्होंने कहा कि अगर यह मशीन वहां नहीं गई होती तो आज दो लोगों की मौत नहीं होती. मेरी मांग है कि इसके ऊपर कार्रवाई करें.

ये क्षेत्र प्रदेश के खनन मंत्री का विधानसभा क्षेत्र है. दो लोगों की मौत पर उनकी जिम्मेदारी बनती है. दो मौतों के लिए मैं उनको जिम्मेदार मानता हूं. वो अवैध खनन करवा रहे हैं. उनको त्यागपत्र देना चाहिए. सरकार को उनसे इस्तीफा मांग लेना चाहिए, क्योंकि उन्होंने बहुत लंबे समय से अवैध खनन की छूट दे रखी है.

Rajasthan Politics: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का राहुल गांधी पर हमला, भारत जोड़ो यात्रा को बताया इमेज बनाने की 'एक्सरसाइज'