Rajasthan Baran Jail: राजस्थान (Rajasthan) के बारां जिले की जेल (Jail) में बंद एक पुरुष कैदी के साथ कुकर्म (Misdeed) का मामला सामने आया है. कैदी ने 2 कैदियों पर कुकर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर 2 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बारां जेल (Baran Jai) में हुई कुकर्म की घटना के बाद जेल में हड़कंप मच गया है. मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ये पहला मामला नहीं है जब राजस्थान की जेलों में कुकर्म करने की घटनाएं सामने आई हों, इससे पहले भी झालावाड़ (Jhalawar) जिले की जेल में कैदियों के साथ कुकर्म की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हालांकि, झालावाड़ वाले मामले में तो सरकार ने एक्शन लेते हुए अधिकारियों के तबादले कर दिए थे.
पुलिस ने शुरू की जांच बारां कोतवाली थाना अधिकारी मांगेलाल ने बताया कि जिला कारागृह बारां ने प्रार्थना पत्र और पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट कोतवाली थाने में पेश की थी, जिसमें पीड़ित कैदी ने बताया कि वो किसी मामले में बारां जेल की बैरिक नंबर 4 का बंदी है. उसके साथ 27 अप्रैल रात करीब 2 बजे उसी बैरक के कैदी विक्की और वासुदेव उस्ताद ने कुकर्म किया. घटना को किसी से बताने के लिए भी मना कर दिया और विरोध भी किया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जेल पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
जेल प्रशासन ने कुकर्म की बात से किया इनकारघटना के बाद जेल में हड़कंप मचा हुआ है. जेल प्रशासन ने कुकर्म की बात से इनकार कर दिया है. जेलर राजेश योगी ने बताया कि एक कैदी की ओर से बैरक में बंद 2 कैदियों पर कुकर्म का आरोप लगाया गया है. जेल प्रशासन की ओर से मामले की जांच के लिए पीड़ित से प्राप्त रिपोर्ट कोतवाली थाने में भिजवाई है. बैरक में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, लेकिन उसमें ऐसी कोई घटना होने की बात सामने नहीं आई है. किस समय कुकर्म हो गया ये बात समझ से परे है.
राजस्थान की जेलों में सुरक्षा पर सवाल राजस्थान में जेलो में कैदियों की सुरक्षा एक बड़ा सवाल खड़ा है. इन जेलों में कभी मोबाइल मिलने की तो कभी कैदियों पर अत्याचार की तो कभी गैंगवार की खबरें सामने आती रहती हैं. जेलों में घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश सरकार को चाहिए कि वो कैदियों की सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर सख्त कदम उठाए ताकि ऐसी घटनाएं ना हों.
ये भी पढ़ें: