Udaipur News: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की टीम द्वारा शपथ लेने के बाद, मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. बीजेपी सरकार ने 28 विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले मेवाड़ के तीन मंत्रियों को प्रदेश सरकार में अहम जिम्मेदारी मिली है. खास बात यह है कि बीजेपी सरकार ने लगातार चौथी बार जनजातीय विभाग को मेवाड़ के प्रतिनिधि को सौंपा है. 


मेवाड़ के तीन विधायों को प्रदेश सरकार में मंत्री पद दिया गया, जिसमें दो विधायकों को कैबिनेट मंत्री और एक को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मिला है. बीजेपी आलाकमान ने झाड़ोल विधानसभा से विधायक बाबूलाल खराड़ी और प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा कैबिनेट मंत्री बनाया है. जबकि इसी क्रम में बीजेपी ने सादड़ी से कैबिनेट मंत्री गौतम कुमार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है.


चौथी बार मेवाड़ को मिला जनजातीय मंत्रालय
उदयपुर संभाग की 28 विधानसभा सीटों में से 16 सीटें जनजातीय श्रेणी के लिए आरक्षित हैं. यहां के कई अन्य सीटों पर जनजातीय मतदाताओं का प्रभाव है. ऐसे में बीजेपी की तरफ से चौथी बार उदयपुर को ही जनजातीय मंत्रालय दिया गया है. बीजेपी सरकार में प्रतापगढ़ विधानसभा से विधायक रहे नंदलाल मीणा 3 बार जनजातीय मंत्री रहे थे. 


नवगठित राजस्थान सरकार में एक बार फिर से मेवाड़ को ये मौका मिला है. मोहनलाल शर्मा सरकार में जनजातीय मंत्रालय ऐसे विधायक को सौंपा गया, जो विकास के स्तर पर जिनके क्षेत्र का शुमार सबसे पिछड़े इलाकों में होता है. जनजातीय मंत्रालय उदयपुर जिले की झाडोल विधानसभा से चौथी बार विधायक बने बाबूलाल खराड़ी को दिया है. इसके अलावा उन्हें गृह रक्षा विभाग की कमान भी सौंपी गई है.


पहली बार निर्वाचित हुए विधायक बने मंत्री
इनके अलावा चित्तौड़गढ़ जिले की बड़ी सादड़ी विधानसभा से विधायक बने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम दक को सहकारिता विभाग, नागरिक उड्डयन जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी मिली है. वहीं कैबिनेट मिनिस्टर बने प्रतापगढ़ विधानसभा से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हेमंत मीणा को राजस्व और उपनिवेश जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी मिली. इनके पिता दिग्गज नेता रहे नंदलाल मीणा बीजेपी सरकार में तीन बार जनजातीय सहित चार बार मंत्री रहे हैं. अब इनके पुत्र हेमंत मीणा को मंत्री पद मिला, लेकिन जनजातीय विभाग बाबूलाल खराड़ी को दिया गया.


ये भी पढ़ें:


Indian Railway News: दिल्ली-मुंबई रुट पर 160 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, दुर्घटना रोकने के लिए लगाया जा रहा कवच