Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में लगातार क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है. यहां दो दिन पहले डबल मर्डर की घटना से लोग दहशत में ही थे कि अब शुक्रवार (26 जनवरी) की रात एक युवक की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी गई. दोनों ही घटनाएं आपसी रंजिश से जुड़ी हुई हैं. रात को वारदात होने के बाद महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में परिजनों और क्षेत्रवासियों की भीड़ ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

उदयपुर शहर के सुरजपोल थाना क्षेत्र के धोलीबावडी इलाके में यह घटना करीब बीती रात 10 बजे हुई. परिजनों ने मीडिया को बताया कि रोहीन पर दो युवकों ने चाकू से हमला किया, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया. यहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने रोहीन को मृत घोषित कर दिया. परिजन बाबू खान का कहना है कि आठ दिन पहले मृतक रोहिन के बड़े भाई जवान पर भी इन्हीं लड़कों ने चाकू से वार किया था. इनके बीच कुछ उधार पैसे का लेनदेन था.
 
आरोपियों ने अचानक किया हमला
बीती रात रोहीन अपने दोस्तों के साथ सविना की तरफ जा रहा था. वह कुछ ही दूर एक दुकान पर रुका, तो वहां दोनों आरोपी युवक आए और उन्होंने आते ही चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया और भाग गए. वारदात के बाद लोग रोहीन को हॉस्पिटल लेकर आए. मामले को लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. वहीं उदयपुर शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र के बघादड़ा कॉलोनी के पास आज सुबह झाड़ियां में एक शव मिला. शव को वहां से गुजरते हुए लोगों ने देखा. मृतक युवक की पहचान महेंद्र के रूप में हुई है, जो 21 जनवरी से लापता था. मौके पर पहुंची पुलिस सबूत इक्कठे किए और शव को महाराणा भूपाल हॉस्कीपिटल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है.