Rajasthan Man Suicide in Police Station: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार हुए एक व्यक्ति ने रविवार सुबह थाने में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अविनाश कुमार शर्मा (Avinash Kumar Sharma) ने बताया कि 18 फरवरी को लड़की के साथ छेड़छाड़ (Molestation) के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था और आरोपी अंकित गुप्ता (32) को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था.

अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 3 मामले पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी रविवार को थाने के जंगले से कंबल के सहारे लटका पाया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में पॉक्सो अधिनियम के तहत 3 मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. 

इस मामले में शुरू हुई सियासत इस बीच आपको ये भी बता दें कि, नागौर में कथित तौर पर गैंगरेप का शिकार होने के बाद दम तोड़ने वाली महिला के मामले में सियासत शुरू हो गई है. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मृतका के परिजनों के लिए इंसाफ की मांग करते हुए 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. डीडवाना में बेहोशी की हालात में मिली महिला की जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह चिकित्सालय (Sawai Mansing Hospital) में 17 फरवरी को मौत हो गई थी.

बेहोशी की हालत में मिली थी महिला मामले को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि, महिला 4 फरवरी को घर से लापता हो गई थी और उसके परिजनों ने 2 दिन बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. अधिकारियों ने बताया कि 10 फरवरी को महिला उसके गांव से 3 किलोमीटर दूर बेहोशी की हालत में मिली और उसके साथ गैंगरेप हुआ था. 

ये भी पढ़ें:

5 साल पहले शख्स ने सिनेमाघर में पानी की बोतल के लिए चुकाए 40 रुपए, अब जो हुआ वो आप खुद पढ़ें 

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर राशि के अनुसार अभिषेक करने से प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ, जान लें काम की बात