Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के ससुराल पहुंच फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. दरअसल जिले में एक ही गांव के रहने वाले युवक और युवती को आपस में प्रेम करते थे. एक साल पहले युवती की शादी कहीं और कर दी गई थी. प्रेमिका की शादी होने के बाद भी प्रेमी और प्रेमिका मिलते रहते थे.


प्रेमिका के ससुराल जाकर लगाई फांसी
वहीं युवती की ससुराल वालों ने प्रेमी युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करा दिया था. पुलिस ने प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मगर प्रेमी युवक पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया और युवक का शव प्रेमिका के ससुराल में उसके घर के सामने पेड़ पर लटका हुआ मिला. 


परिजनों ने शव लेने से किया मना
जब मृतक के परिजनों को मनराज मीणा की मौत का पता लगा तो परिजन अस्पताल पहुंचे और मृतक का शव लेने से मना कर दिया. युवक के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए 25 लाख रूपये मुआवजा और एक आश्रित को सरकारी नौकरी की बात कही. वहीं सवाई माधोपुर के उप जिला पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह चंपावत ने बताया की मृतक के  ग्रामीणों ने थाने के कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. ग्रामीणों द्वारा दी गई. शिकायत को दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है . 


पुलिस कर रही मामले की जांच 
सवाई माधोपुर के उपखंड मजिस्ट्रेट कपिल शर्मा ने बताया कि एक युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज था आज उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. वहीं मृतक के परिजनों की कुछ मांग थी जिनको आश्वासन दे दिया गया है. सरकारी योजनाओं के तहत जो लाभ मृतक के परिजनों को दिया जा सकता है वह दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Jodhpur News: 70 साल के बूढ़े पिता की पिटाई के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग सख्त, कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट


Udaipur News: राजस्थान के सबसे जनजाति क्षेत्र कोटड़ा में पहली बार मनेगा ट्राइबल फेस्टिवल, 7 राज्यों के कलाकार करेंगे शिरकत