Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Dates: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है और इसी के साथ देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. शनिवार 16 मार्च को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि राजस्थान में दो चरणों में मतदान होंगे. 19 और 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद 4 जून को नतीजों का ऐलान होगा.
राजस्थान के पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा, जिसमें 12 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. इनमें ये सीटें शामिल हैं-- गंगानगर- बीकानेर- चूरू- झुंझुनू- सीकर- जयपुर रूरल- जयपुर- अलवर- भरतपुर- करौली-धौलपुर- दौसा- नागौर
दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को इन 13 सीटों पर मतदान किया जाएगा-- टोंक- सवाई माधोपुर- अजमेर- पाली- जोधपुर - बाड़मेर- जालौर- उदयपुर- बांसवाड़ा- चित्तौड़गढ़- राजसमंद- भीलवाड़ा- कोटा- झालावार- बारां
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर नेताओं की किस्मत का फैसलाजानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं, जहां प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. साल 2019 के आम चुनाव में मध्य प्रदेश में चार चरणों में वोटिंग हुई थी. उस समय लोकसभा चुनाव के लिए देश में 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 7 चरणों में चुनाव कराए गए थे और परिणाम 23 मई को घोषित हुए थे.
चुनाव आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेस में जानकारी दी कि देश भर में 97 करोड़ कुल वोटर्स हैं, जिनमें 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर्स होंगे. वहीं, पूरे देश में 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं, जिन्हें 1.5 करोड़ स्टाफ संभालते हैं.
जानकारी के लिए बता दें, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और सहयोगी दल रालोप ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 24 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीते थे. वहीं, नागौर पर रालोप प्रमुख हनुमान बेनीवाल की जीत हुई थी, जिन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया था.
यह भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल को कांग्रेस ने दिया झटका, RLP के इस बड़े नेता ने थामा 'हाथ'