Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार 26 अप्रैल को वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है, जिसको लेकर जनता में खासा उत्साह देखा जा रहा है. राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 9.00 बजे तक 11.77 फीसदी मतदान हुआ जबकि 11.00 बजे तक मतदान फीसद बढ़ कर 26.84 हो गया. वहीं, वोटिंग सेंटर्स पर लंबी लाइनें देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता इस बार अपना सांसद चुनने में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती. 


यहां देखें 11.00 बजे तक सीटवार वोटिंग टर्नआउट-


अजमेर- 24.43 फीसदी
बांसवाड़ा- 30.04  फीसदी
बारमेड़- 29.58 फीसदी
भीलवाड़ा-  25.15 फीसदी
चित्तौड़गढ़- 26.48 फीसदी
जालौर- 28.50 फीसदी
झालावाड़-बारां- 28.88 फीसदी
जोधपुर- 25.75 फीसदी
कोटा- 28.30 फीसदी
पाली- 24.63 फीसदी
राजसमंद- 25.58 फीसदी
टोंक-सवाई माधोपुर- 24.00 फीसदी
उदयपुर- 27.46 फीसदी


इससे पहले लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान में 12 सीटों पर मतदान हुआ था. पहले चरण में मतदान प्रतिशत 57.87 रहा था. सबसे ज्यादा वोटिंग श्रीगंगानगर जिले में और सबसे कम वोटिंग करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर हुई थी. वहीं आज दूसरे चरण की वोटिंग में सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान कोटा में तो सबसे कम मतदान जोधपुर में हुआ हैं.


इन सीटों पर हो रहा हैं मतदान
दूसरे चरण में आज राजस्थान की जालौर-सीकर,बाड़मेर-जैसलमेर,टोंक-सवाई माधोपुर,अजमेर,पाली,भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां, बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद सीटों पर मतदान चल रहा है. जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.


दिग्गजों ने की वोटिंग
कोटा से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला ने मतदान कर जनता से जीत का आर्शीवाद मांगा है. जालौर से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने परिवार के साथ वोट ड़ाला. जिसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की. जोधपुर से बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने मतदान किया. जिसके बाद उन्होंने वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का दावा किया. वहीं राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया. 


वहीं आज वैवाहिक मुहूर्त होने के चलते पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पहले करें मतदान, फिर करें कन्यादान.उन्होंने लिखा कि आज दो सावे हैं एक कन्यादान का तो दूसरा मतदान का. इसलिए सुबह मतदान करो और शाम को कन्यादान.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2024: वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत... जानें मतदान के बाद किसने क्या कहा?