Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान में 12 सीटों पर मतदान हुआ. अब प्रदेश की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. पहले चरण के मतदान को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर संपन्न हुए चुनावों में सभी मतदाताओं का आभार एवं धन्यवाद.


राजस्थान में कम मतदान का मतलब लोगों में डबल इंजन सरकार और मोदी की गारंटी के प्रति मोह भंग. इसका सीधा फ़ायदा इंडिया गठबंधन को मिलेगा.


मुख्यमंत्री ने तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने का किया दावा 
आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा कर चुके है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी. राजस्थान में बीजेपी तीसरी बार जीत की हैट्रिक बनाएगी. 2014 और 2019 में भी जीत दर्ज की थी अब 2024 में पिछली बार से ज्यादा वोटों से जीतकर पीएम मोदी को मजबूती प्रदान करेंगे.


‘दीया कुमारी बोली-PM मोदी की गारंटी पर सबको विश्वास’ 
वहीं उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी बीजेपी की जीत का दावा कर चुकी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पर हर किसी को विश्वास है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 10 सालों में देश की इतनी सेवा की है कि देश की जनता ने इससे पहले ऐसा कोई प्रधानमंत्री ने देखा होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस बार बहुत ज्यादा वोटों से जीत होगी. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 5 महिलाओं को टिकट दिया है. महिलाओं की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: बाड़मेर में हलचल तेज, कांग्रेसी नेताओं ने BJP और रविंद्र भाटी पर लगाया झूठे प्रचार का आरोप