Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनावों के लिए गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) पीछे चल रहे हैं. करीब साढ़े 11 बजे तक के आकंड़ों के मुताबिक, जालौर सीट पर बीजेपी के लुंबाराम  78724 वोटों से आगे चल रहे हैं. वैभव गहलोत 78724 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 

Continues below advertisement

कांग्रेस के प्रत्याशी इन सीटों से हैं आगे

राजस्थान की नौ सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. इनमें गंगानगर, चुरु, झुंझनू, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, करौली-ढोलपुर, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर और बाड़मेर है. बाड़मेर से कांग्रेस के उम्मेदराम बेनीवाल 40647 वोटों से आगे हैं. चुरु से राहुल कास्वां 25851 वोटों से आगे हैं. झुंझुनू से बृजेंद्र सिंह ओला 355 वोटों से आगे हैं. जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा 5072 वोटों से आगे चल रहे हैं. जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा, भरतपुर से संजना जाटव, करौली-ढोलपुर से भजनलाल जाटव, दौसा से मुरारी लाल मीणा, और टोंक-सवाई माधोपुर से हरीश चंद्र मीणा आगे हैं.

Continues below advertisement

बीजेपी के इन प्रत्याशियों को मिल रही है लीड

बीजेपी बीकानेर, जयपुर, अलवर, अजमेर, पाली, जोधपुर, जालौर, उदयपुर, चित्तोड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ा-बारां में आगे चल रही है. बीकानेर में अर्जुन राम मेघवाल, जयपुर में मंजू शर्मा, अलवर में भूपेंद्र यादव, अजमेर में भगीरथ चौधरी, पाली में पीपी चौधरी, जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावट, जालौर में लुंबाराम, उदयपुर में मन्ना लाल रावत, चित्तौड़गढ़ में चंदन प्रकाश  जोशी, राजसमंद में महिला कुमारी मेवाड़, भीलवाड़ा में दामोदर अग्रवाल, कोटा में ओम बिड़ला और झालवाड़ा-बारां से दुष्यंत सिंह आगे चल रहे हैं. भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोआट बांसवाड़ा सीट से आगे चल रहे हैं. वह 94878 वोटों से आगे चल रहे हैं.

राजस्थान में सभी सीटों पर एकसाथ मतदान कराए गए थे. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने 2019 के चुनाव में 24 सीटें जीती थीं जबकि नागौर की सीट सहयोगी पार्टी ने जीती थी. इस तरह से एनडीए को यहां सभी 25 सीटें मिली थीं.