Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: उदयपुर से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशी और राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. वहीं अब इसको लेकर उन्हें कांग्रेस नेताओं के हमलों का सामना करना पड़ा रहा है. जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास ने उन पर जोरदार हमला बोला है. 


प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "गौरव वल्लभ जैसे लोग पाप के भागीदार बनेंगे. भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है युद्ध शुरू होने के बाद जो परिवार को छोड़कर सामने वाले की सेना में शामिल हो जाता है वो नर्क का भागीदार है."







 कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए गौरव वल्लभ ने कहा, "कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा. मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं."


बता दें कि प्रताप सिंह खाचरियावास को कांग्रेस ने जयपुर शहर से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. वहीं चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ने पर उन्होंने गौरव वल्लभ की सख्त आलोचना की है. गौरव वल्लभ को कांग्रेस ने पिछले साल के अंत में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उदयपुर से अपना प्रत्याशी बनाया था, जहां उन्हें बीजेपी के ताराचंद जैन के हाथों हार मिली थी.


ये भी पढ़ें


Gourav Vallabh Resigns: चुनावी मैदान में फेल रहे हैं कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले गौरव वल्लभ, यहां से मिली थी हार