Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों के नामांकन हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat)और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा (Karan Singh Uchiyarda) दोनों ही उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही प्रत्याशी करोड़पति हैं. दोनों की पत्नियों के पास करोड़ों की चल-अचल संपत्ति भी है.


कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने अपना नामांकन मंगलवार को दाखिल किया. नामांकन में उन्होंने अपनी और अपनी पत्नी सुप्रिया की संपत्ति का ब्यौरा दिया है. उन्होंने अपनी आमदनी का जरिया वेतन, किराया, व्यापार, खेती और ब्याज को बताया है. वह रियल स्टेट के बड़े व्यापारी हैं.


बता दें जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के पास करोड़ो की संपत्ति है. करण सिंह खुद अपने हाथ की कलाई पर 9 लाख रुपये की घड़ी पहनते हैं. उचियारड़ा की पत्नी के पास भी करोड़ों रुपये की चल और अचल संपत्ति है फिर भी उनके परिवार में किसी भी सदस्य के पास खुद की कार नहीं है.


पति-पत्नी की इतनी संपत्ति
करण सिंह उचियारड़ा ने अपनी वार्षिक आमदनी 96 लाख 93 हजार 550 बताई है. जबकि पत्नी की 32 लाख 17 हजार 560 रुपये बताई है. इसके साथ ही उनके पास नकद 3 लाख 7 हजार 310 और पत्नी के पास 19044 रुपये नकद बताए हैं. करण सिंह उचियारड़ा के खिलाफ चार मामले भी दर्ज हैं. सभी मामलों की जांच चल रही है. 


करण सिंह उचियारड़ा ने चल संपत्ति 16 करोड़ 18 लाख 50 हजार 968 और अचल संपति 39 करोड़ 63 लाख 15 हजार 330 रुपये बताई है. उचियारड़ा की पत्नी सुप्रिया के पास चल संपत्ति 4 करोड़ 68 लाख 8 हजार 278 और अचल संपति 9 करोड़ 88 लाख 95 हजार 188 रुपये है. उन्होंने खुद पर 15 करोड़ और पत्नी पर 2 करोड़ से ज्यादा की देनदारी बताई है.


शेखवात के पास कितनी संपत्ति?
जोधपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नामंकन के साथ जो शपथ पत्र पेश किया गया है. उसके आधार पर पिछले पांच साल में प्रॉपर्टी 6 करोड़ बढ़ गई है. 2019 में गजेंद्र सिंह के परिवार के पास 13.08 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी थी, जो अब 19.25 करोड़ है. शेखावत ने अपने पास 2 करोड़ 64 लाख 91 हजार 546 रुपये बताई है. वहीं पत्नी के पास 3 करोड़ 81 लाख 51 हजार 310 रुपये और अविभाजित परिवार की 2 करोड़ 13 लाख 84 हजार 802 रुपए चल संपत्ति बताई है.


गजेंद्र सिंह शेखावत और उनकी पत्नी के पास 86 लाख 81 हजार रुपये के अलग-अलग कंपनियों के शेयर है. इनमें से 77 लाख रुपये के शेयर एक फार्मा कंपनी के हैं, जो उनकी पत्नी के नाम है. शेखावत के पास रिजेनो ब्रांड पिस्टल भी है, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई गई है. 


Lok Sabha Election: जाट बाहुल्य भरतपुर लोकसभा सीट पर आखिर किसके सिर सजेगा जीत का ताज? जानें पूरा समीकरण