Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने कांग्रेस (Congress) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रवासी राजस्थानियों को साधने के लिए आज (शुक्रवार) पुणे (Pune) दौरे पर थे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश में बहुत अच्छा माहौल है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की तारीफ की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के शासनकाल में देशी की सीमा सुरक्षित हुई है. विकास की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचा है.


राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा, 'पीएम मोदी ने दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है. पीएम मोदी पर देश की जनता भरोसा कर रही है.' मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  ने कहा कि कांग्रेस ने जनता के साथ भ्रष्टाचार और छल किया था. बीजेपी के 400 नारे पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निश्चित रूप से लक्ष्य को हासिल करेंगे. राजस्थान में लोकसभा चुनाव की वोटिंग समाप्त होने के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता प्रदेश से बाहर प्रचार अभियान की कमान संभाले हुए हैं. बीजेपी चुनावी राज्यों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का इस्तेमाल प्रवासी राजस्थानियों को साधने में कर रही है.






'कांग्रेस का संबंध टुकड़े- टुकड़े गैंग के साथ'


उन्होंने दावा किया पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और झारखंड में बीजेपी की सीटें बढ़ने वाली हैं. उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी के लिए अच्छा माहौल होने का कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. पीएम मोदी पर देश की जनता को विश्वास है.


उन्होंने आरोप लगाया ''कांग्रेस का संबंध टुकड़े-टुकड़े गैंग से है''. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश की चिंता नहीं है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के लोग देश को, समाज को तोड़ने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है. 


पुलिस वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाली तो खैर नहीं, कोटा एसपी ने दिए सख्त निर्देश