Tourists In Udaipur Rajasthan: अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में फेमस राजस्थान की लेक सिटी उदयपुर (Udaipur) ने एक बार फिर अपना रिकॉर्ड तोड़ा था. फरवरी में हटी कोरोना की पाबंदियों के बाद लेक सिटी पर्यटकों से गुलजार हो गई है. अब प्रशासन और पर्यटन विभाग (Tourism Department) मार्च, अप्रैल में भी पर्यटकों के ठहराव पर काम कर रहा है. इसके लिए 7 मार्च से उदयपुर में नया एडवेंचर पैरामोटरिंग शुरू होने जा रहा है. इसके अलावा भी पहले से कई एडवेंचर चल रहे हैं.
बढ़ी पर्यटकों की संख्याटूरिस्ट सीजन खत्म होने से पहले फरवरी में रिकॉर्ड 78 हजार 485 पर्यटकों ने लेक सिटी की सैर की. इनमें 77300 देसी और 1185 पर्यटक विदेशी पर्यटक हैं. ये आंकड़ा 11 साल का सर्वाधिक है. हालांकि, विदेशी पर्यटकों की संख्या में मामूली गिरावट रही है. इससे पहले जनवरी में पहुंचे 72 हजार 505 पर्यटकों में से 71250 देसी और 1255 विदेशी थे. पर्यटन से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि टूरिस्ट सीजन मार्च तक रहता है. ऐसे में पर्यटन के हिसाब से फरवरी आखिरी माह रहता है. फिर गर्मी बढ़ने के कारण पर्यटकों की संख्या में गिरावट होनी लगती है. हालांकि, मार्च और अप्रैल में होली, फिर गणगौर महोत्सव में कुछ रंगत रहने की उम्मीद है.
मार्च-अप्रैल में भी हो सकती है रंगतडेस्टिनेशन वेडिंग सिटी उदयपुर में मार्च के दौरान बड़ी संख्या में शादियों की बुकिंग है. इसी महीने 17 और 18 मार्च को होली धुलंडी हैं. इसे देखते हुए होटल-रिसॉर्ट्स में बड़े इवेंट्स की प्लानिंग है, क्योंकि 2 साल बाद अब कोरोना गाइडलाइन की पाबंदियां पूरी तरह से हट चुकी हैं. होली के बाद उदयपुर के 2 प्रमुख गणगौर और मेवाड़ महोत्सव भी आएंगे. हर साल इनमें बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि बड़े उत्सव में शामिल होने के लिए देशभर से पर्यटकों के यहां आने की संभावना है. इससे मार्च-अप्रैल में भी पर्यटक भारी संख्या में आ सकते हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े
वर्ष : पर्यटक2011 : 395682012 : 406872013 : 417432014 : 462522015 : 459872016 : 480632017 : 498322018 : 551902019 : 612082020 : 738752021 : 758902022 : 77300
पिछले 6 महीने में आए इतने पर्यटक
अगस्त में 100580सितंबर में 86240 अक्टूबर में 115450नवंबर में 160000दिसंबर में 180000पिछले माह जनवरी में 72505
ये भी पढ़ें: