Rajasthan: रोटरी क्लब की रोटरी आजादी का अमृत महोत्सव और वृक्ष मित्र अभियान के तहत पौधे लगाकर 3 लाख के पुरस्कार जीत सकते हैं. कहते हैं कि पौधे लगाना पुण्य का काम है और अगर साथ में पौधे लगाने पर पुरस्कार भी मिले तो सोने पे सुहागा होगा. रोटरी क्लब कोटा की अध्यक्ष वैशाली भार्गव ने बताया कि क्लब द्वारा सत्र 2022 में 11 हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है, यह एक बहुत बड़ा प्रकल्प है, जिसके तहत केवल पौधे रोपे ही नहीं जाएंगे. बल्कि उनकी देखभाल और वृद्धि जांचने की भी समुचित तकनीकी व्यवस्था की जा रही है. वृक्ष लगाना जन-जन की जिम्मेदारी बने इसलिए क्लब द्वारा मिशन वृक्ष शुरू किया गया है.


इस अभियान के तहत एक शिशु की तरह 9 माह तक पौधों की देखरेख की जाएगी. कार्यक्रम निदेशक चंद्रशेखर शर्मा तथा शिव शक्ति सिंह राजावत ने बताया कि व्यक्ति लॉगिन करके अपना पंजीकरण कराया जा सकता है. इस मिशन में 9 माह तक पौधे की देखभाल करनी है, जो भी व्यक्ति अपने पौधे की सबसे ज्यादा अच्छी देखभाल करेगा उसे आकर्षक पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा. 


इनाम में मिलेगा आईफोन 


इस अभिायन के लिए 3 लाख रुपये के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे और कोई भी व्यक्ति एक बार में 20 पौधे लगा सकता है. वहीं 20 गुणा में जितने पौधे लगाए जाएंगे, उसको उतने ही अधिक मौके मिलेंगे इसमें पहला पुरस्कार आई फोन 13 रखा गया है.


Jalore News: संत रविदास की आत्महत्या को लेकर बीजेपी विधायक सहित 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, ग्रामीणों ने रखी ये 3 मांगें


एप द्वारा पेड़ों की होगी सुरक्षा


मीडिया कोओर्डिनेटर संजय गोयल ने बताया कि मिशन वृक्ष एप के द्वारा पौधे की वृद्धि और देखभाल की जांच की जाएगी. इसका प्रमुख उद्देश्य लोगों में वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्ष की देखभाल और जिम्मेदारी का भाव पैदा करना है. रोटरी क्लब द्वारा बारकोड वाला पौधा वितरित किया जाएगा. पौधा रोपने वाले व्यक्ति को हर माह पौधे के साथ फोटो लेकर मिशन वृक्ष की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी, जो व्यक्ति पौधे की सबसे अच्छी देखभाल करेगा उसे आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा.


Dholpur Cyber Fraud: धौलपुर में एसपी ने की साइबर फ्रॉड मैनेजमेंट सेल की शुरुआत, अब इस नंबर पर करें ठगी की शिकायत