Rajasthan Crime News:  वैसे तो राजस्थान के कोटा संभाग में क्राइम का बोलबाला है, लेकिन पिछले कुछ समय से पुलिस भी तत्पर दिखाई देने लगी हैं. अब पुलिस भी वारदात करने वालों को सलाखों के पीछे डालने में जुट गई है. अपहरण के ऐसे ही एक मामले में जब एक मां ने पुलिस से शिकायत की कि एक व्यक्ति पांच साल के उसके बच्चे को छीनकर भाग गया. उसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी को धर दबोचा। यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि यह मामला एक युवती से जुड़ा है.


आरोपी ने बेटे के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
महावीर नगर थाना पुलिस ने कंसुआ निवासी 50 वर्षीय छैल बिहारी ने अपने बेटे के साथ एक मासूम का अपहरण कर लिया। शिकायत मिलने पर लेट लतीफी के लिए चर्चित कोटा पुलिस ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को अफोर्डेबल योजना के एक फ्लैट से बरामद कर लिया। दरअसल, पुलिस ने बताया कि बुधवार को आरोपी ने अपनी बेटी की गुमशदगी की रिपोर्ट उद्योग नगर थाने में दर्ज करवाई थी.आरोपी को शक था कि सूरज नाम का लड़का उसकी बेटी को भगाकर ले गया है. उसके बाद वह आक्रोश में आ गया और सूरज की बहिन जो रंगबाड़ी इलाके में रहती है, वहां पहुंच गया. पहले तो उसने वहां हंगामा किया और उसके बाद 5 साल के बच्चे को लेकर फरार हो गया. 


FIR के बाद एक्शन में आई पुलिस
इस घटना के बाद पीड़ित महिला महावीर नगर थाने पहुंची और छेल बिहारी के खिलाफ बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. शिकायत मिलने के बाद थाने की टीम ने डीएसटी की टीम के साथ मिलकर आरोपी की तलाश के उसके कब्जे से बच्चे को बरामद कर लिया है. कानूनी कार्यवाही के बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल मां को सुपुर्द कर दिया. 


आरोपी ने रंजिशन बच्चे का किया था अपहरण 
थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी तीन साल पहले रंगबाड़ी इलाके में रहता था. सूरज व उसकी बेटी के बीच दोस्ती थी. बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ती है. बुधवार सुबह 11 बजे करीब उसकी बेटी बिना बताए कहीं चली गई. आरोपी छैल बिहारी ने उसे कई जगह तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली. वह अपने बेटे व कुछ लोगों को लेकर शाम साढ़े 7 बजे करीब रंगबाड़ी में रहने वाली सूरज की बहिन के घर गया और गुस्से में उसके बच्चे को उठा कर ले गया. बता दे कि छैल बिहारी भी तीन साल पहले रंगबाड़ी इलाके में ही रहा करता था. 


इस मामले महावीर नगर थाना सीआई रमेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच पुराना विवाद चल रहा है. आरोपी छैल बिहारी ने रंगबाड़ी इलाके जाकर महिला को धमकाया और मारपीट कर उसके 5 साल के बच्चे को लेकर फरार हो गया. उसके बाद सतर्कता बरतते हुए बच्चे को दस्तयाब किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Congress Politics: दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की बैठक कल, क्या राजस्थान का निकलेगा हल?