Rajasthan News: करौली (Karauli ) शहर में नव संवत्सर पर आयोजित शोभायात्रा के बाद पर पथराव के बाद आगजनी-तोड़फोड़ को लेकर तनाव हो गया था. बाद में यहां कफ्यू लगा दिया गया था. गुरुवार को कर्फ्यू में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक दो घंटे की ढील रही. हालांकि इंटरनेट (Internet) सेवा अभी भी ठप है. कर्फ्यू में दो घंटे की ढील से आमजन को राहत मिली है. खरीददारी के लिए सुबह नौ बजे ही लोग बाजारों में निकल गए. जिससे पिछले पांच दिन से बाजारों में पसरा सन्नाटा खत्म हुआ. कर्फ्यू में दो घंटे की ढील के बाद छठवें दिन चहल-पहल में बदला नजर आया. कहां कहां मिली ढीलइस छूट अवधि में सब्जी, फल, किराने की दुकानें, दूध की डेयरी और पेट्रोल पम्प भी खुले रहे. इसके साथ ही गैस एजेंसियों द्वारा गैस सिलेंडर की सप्लाई भी हुई. जबकि इनके अतिरिक्त शेष गतिविधियों पर प्रतिबंध यथावत रहा. प्रशासन ने कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी, लेकिन वाहनों को बाजारों में अन्दर क्षेत्र में जाने से रोक दिया. ना तो चौपहिया वाहनों को प्रवेश दिया और ना ही दोपहिया वाहनों को बाजारों में जाने दिया गया. हालांकि दो घंटे की ढील से राहत मिलने से लोगों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने की शिकायत की और प्रशासन से इस पर लगाम लगाने की अपील की.

Gujarat HC: एक तरफ़ा प्यार में याचिकाकर्ता ने प्रेमिका के घरवालों पर लगाए झूठे आरोप, हाईकोर्ट ने लगाया जुर्माना

क्या बोले जिला कलेक्टरजिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना के बाद कानून व्यवस्था प्रभावित होने पर सात अप्रैल तक शहर में कर्फ्यू लागू किया हुआ है. नगर परिषद क्षेत्र करौली में कर्फ्यू में गुरुवार को प्रात: नौ बजे से प्रात: 11 बजे तक छूट दी गई है. उन्होंने बताया कि शहर में आरएएस अफसर लगाए हूं. कर्फ्यू में ढील के मद्देनजर व्यवस्थाएं देखी जा रही हैं. आईजी बीएल मीना कलेक्टर राजेन्द्र सिंह, सांसद डॉ मनोज राजोरिया, एसपी शैलेन्द्र सिंह, बाजारों का दौरा कर व्यवस्थाएं देखी और लोगों से शांति की अपील की है. कलेक्टर ने कहा कि सब कुछ सामान्य लगा है. कर्फ्यू अवधि के सवाल पर जिला कलक्टर ने कहा कि आज के माहौल और फीडबैक के बाद आगे का निर्णय किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Bihar MLC Election Results 2022 Live: मुजफ्फरपुर और नालंदा से JDU की जीत, छपरा से निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय ने भी मारी बाजी