India And Oman Air Force Joint Exercise in Jodhpur: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) और ओमान एयरफोर्स के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास ईस्टर्न ब्रिज का छठा संस्करण शुरू हो चुका है. भारत (India) और ओमान (Oman) की एयरफोर्स के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास शनिवार से जोधपुर (Jodhpur) एयरफोर्स स्टेशन पर शुरू हुआ था. 25 फरवरी तक चलने वाले संयुक्त युद्धाभ्यास के दौरान सूर्यनगरी के आसमान पर इंडियन एयरफोर्स की अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान सुखोई-30 और ओमान के एफ-16 विमान गरजते नजर आएंगे. दोनों देशों के वायुयोद्धा इस दौरान रेगिस्तानी इलाकों में सटीक हमलों का अभ्यास कर एक दूसरे से अनुभव साझा कर रहे हैं. 


जोधपुर आए हैं ओमान के करीब 130 वायुयोद्धा 
युद्धाभ्यास के समापन पर दोनों देशों के वायुसेना अध्यक्षों के आने की संभावना भी है. अलग-अलग विमानों से ओमान के करीब 130 वायुयोद्धा जोधपुर आए हैं, उनके साथ 5 एफ-16 लड़ाकू विमान हैं. दोनों वायुसेनाओं के लड़ाकू विमानों ने युद्धाभ्यास के दौरान सोमवार को उड़ान भरी. इस दौरान शहर के आसमान पर एफ-16 लड़ाकू विमान और जोधपुर एयरबेस पर तैनात भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में मुकाबला देखने को मिला. दोनों देशों के पायलटों ने एक-दूसरे के साथ को-पायलट बनकर लड़ाकू विमान की तकनीक और युद्ध कौशल को साझा किया.




हर 3 साल में होता है संयुक्त युद्धाभ्यास
गौरतलब है कि, भारत और ओमान एयरफोर्स के बीच हर 3 साल में संयुक्त युद्धाभ्यास होता है. इससे पहले ईस्टर्न ब्रिज-5 ओमान में हुआ था. युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की वायुसेना के मध्य सामंजस्य स्थापित करते हुए एक-दूसरे के प्रति समझ विकसित करना है. सर्दियों के मौसम में जोधपुर में आसमान साफ रहता है. ये मौसम विमान उड़ाने के लिए बेहद अनुकूल माना जाता है. यही कारण है कि युद्धाभ्यास के लिए पहली पसंद जोधपुर एयरबेस होता है. पिछले साल जनवरी में भारतीय वायुसेना और फ्रांस की वायुसेना के मध्य डेजर्ट नाइट-21 युद्धाभ्यास हुआ था. 


यात्री फ्लाइट के शेड्यूल बदले
एयरबेस से लड़ाकू विमानों की लगातार उड़ान होने से 25 फरवरी तक जोधपुर के एयरपोर्ट से उड़ने वाली यात्री फ्लाइट के शेड्यूल भी बदले गए हैं. कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक की फ्लाइट्स युद्धाभ्यास के दौरान सर्वाधिक प्रभावित होंगी. खासतौर से मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को जोधपुर से मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर जैसे बड़े शहरों के लिए दोपहर में इक्का दुक्का फ्लाइट्स ही होंगी. कई फ्लाइट्स रद्द भी की गई है क्योंकि नोटिस टू एडमिशन (नॉटम) के दौरान हवा में केवल फाइटर प्लेन ही होंगे. जब फाइटर प्लेन ब्रेक के लिए उतरेंगे तब ही किसी यात्री विमान को जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति मिलेगी.


ये भी पढ़ें:


जानें- किसने कहा S-400 Missile Defence System बॉर्डर एरिया में मिलेगा प्रोटेक्शन 


RAS Mains Exam को लेकर मचा सियासी घमासान, भाजपा नेता बोले- ये रीट से भी बड़ा घोटाला