India And Oman Joint Air Force Exercise in Jodhpur: भारत (India) और ओमान (Oman) की एयरफोर्स (Air Force) के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास ईस्टर्न ब्रिज-6 का आगाज होने जा रहा है. इसके लिए रॉयल एयरफोर्स ऑफ ओमान (Royal Air Force of Oman) के 50 सदस्यों का दल सी 130 हरक्यूलिस मालवाहक विमान से शुक्रवार दोपहर जोधपुर (Jodhpur) पहुंचा. शनिवार को 5 एफ 16 फाइटर जेट (F16 Fighter Jet) विमान और 60 से ज्यादा सदस्यों को लेकर मालवाहक विमान जामनगर होते हुए जोधपुर पहुंचेगा.


एक सप्ताह तक चलेगा युद्धाभ्यास
ये पहला मौका है जब जोधपुर के आसमान में एफ 16 विमान मंडराएंगे. ये एफ श्रेणी का विमान है. 3 साल पहले बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद हमारे जांबाज पायलट अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman ) ने मिग-21 से पाकिस्तान (Pakistan) के एफ 16 विमान को मार गिराया था. हवाई ताकत और अटैकिंग क्षमता में सुखोई 30 एमकेआई कई मायनों में एफ 16 फाइटर से कई गुना बेहतर है. एक सप्ताह तक जोधपुर के आसमान में चलने वाले इस युद्धाभ्यास के दौरान ओमान के पायलट, भारतीय वायुसेना के पायलट्स के साथ सुखोई 30 विमान साथ में उड़ाएंगे और डेजर्ट में हमला करने की ट्रेनिंग लेंगे. उनके लिए सुखोई में को-पायलट के रूप में उड़ान भरना पहला अनुभव होगा. 


25 फरवरी को होगा समापन
युद्धाभ्यास के लिए जोधपुर आ रहे इस दल की कस्टम और इमिग्रेशन जांच के लिए एयरपोर्ट पर ही व्यवस्था की गई है. इमिग्रेशन के लिए 6 सदस्यीय दल को तैनात किया है. कस्टम उनके सामान की क्लीयरेंस वहीं पर दे रहा है. युद्धाभ्यास का समापन 25 फरवरी को होगा. इसमें दोनों ही देशों के वायुसेना प्रमुखों के आने की संभावना है. उनके नहीं आने की स्थिति में दक्षिणी पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ या अन्य सीनियर अफसर आएंगे.  


ये भी पढ़ें:


16 राज्यों के 30 अधिकारियों ने देखा मेवाड़ का 'काला सोना', जानकारी ली और...


सीएम अशोक गहलोत ने लिया बड़ा फैसला, इस पूर्व तीरंदाज की मदद के लिए आगे आई राजस्थान सरकार