राजस्थान के जोधपुर मण्डोर स्थित प्राचीन चामुण्डा माता मन्दिर पर 15 अगस्त की शाम असामाजिक तत्वों से की गई पत्थरबाजी और हमले के मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पत्थरबाज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू समाज में भारी आक्रोश फैल गया था. मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष परविन्द्र सिंह से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच तेज की.

पहले भी मंदिर पर 2 बार पत्थरबाजी हो चुकी है

16 अगस्त को मंदिर परिसर में हुई बैठक में मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमान सिंह खंगटा, छात्र नेता मोती सिंह जोधा सहित सैकड़ों भक्तों ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

इस घटना को लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों विश्व हिंदू परिषद, जय श्री राम सेना संगठन और श्रीप्रताप सेना ने भी सोशल मीडिया पर अपना विरोध दर्ज कराया. यह भी उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इस मंदिर पर दो बार पत्थरबाजी हो चुकी है.

तीन युवक गिरफ्तार  

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश पासवान ने क्राइम मीटिंग में अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने जैसे गंभीर मामलों के आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान इस प्रकार है:

1. साहिल पुत्र सिकंदर, निवासी पाल रोड, गुलिस्ता कॉलोनी, जोधपुर

2. मोहम्मद सुहेल पुत्र मोहम्मद रफीक, निवासी आखलिया चौराहा, जोधपुर

3. अकबर पुत्र अब्दुल हक, निवासी न्यू कोहिनूर के सामने, जोधपुर

मंदिर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग

मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष परविन्द्र सिंह ने पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए शेष आरोपियों की भी शीघ्र गिरफ्तारी और मंदिर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई जाए और सुरक्षा कड़ी की जाए.