Rajasthan: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर एम्स के डॉक्टर गोवर्धन दत्त पुरी नए डायरेक्टर होंगे. केंद्र सरकार के अंडर सेक्रेटरी रमेश चंद्र झा ने गत 3 फरवरी को इसके आदेश जारी किए थे. इन दिनों डॉक्टर गोवर्धन दत्त पुरी यूएसए के दौरे पर हैं. जल्द ही जोधपुर एम्स में पदभार ग्रहण करेंगे. बता दे कि देश के एम्स में दिल्ली एम्स नंबर वन पर है. वही राजस्थान का जोधपुर एम्स दूसरे नंबर पर है. डॉक्टर गोवर्धन दत्त पुरी के लिए जोधपुर एम्स को नंबर वन बनाने की चुनौती रहेगी.


जोधपुर एम्स के नए डायरेक्टर गोवर्धन दत्त पुरी पीजीआई चंडीगढ़ से एक साल पहले सेवानिवृत्ति हो चुके है. वह पीजीआई चंडीगढ़ में एनेस्थीसिया विभाग के विभाग अध्यक्ष के तौर पर सेवा दे रहे थे. अब उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है. डॉ गोवर्धन दत्त पुरी पीजीआई चंडीगढ़ से सेवानिवृत्ति के बाद 1 साल सेवा वृद्धि के बाद दूसरे साल के लिए अनुमति सरकार से मांगी थी, जो उन्हें नहीं मिला. उनको नए डायरेक्टर आने या 70 साल उम्र पूरी होने में जो पहले हो तब तक निदेशक बनाया गया है.


रोबोटिक सिस्टम प्राप्त करने वाला राजस्थान का पहला संस्थान बना
जोधपुर एम्स पिछले कुछ वर्षों से अपनी कार्यशैली व विभागों की बुनियादी ढांचे और संकाय में भर्ती का विस्तार किया है. जिससे एम्स ने अपनी झोली में ऐसे कार्य जोड़े है. जो पहली बार हुए हैं. यहां 2018 में 28 करोड़ रुपए की लागत से सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम प्राप्त करने वाला राजस्थान का पहला संस्थान बना. पीटीईटी-सिटी स्कैन शुरू करने वाला राजस्थान का पहले सरकारी संस्थान भी था. 


मरीजों में विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है
2021 में कैंसर रोगियों के लिए यह मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (एमपीएच) कार्यक्रम शुरू करने वाला पहला एम्स बना. जोधपुर एम्स ने चिकित्सा प्रौद्योगिकी में संयुक्त कार्यक्रम शुरू करने के लिए आईआईटी जोधपुर के साथ करार किया गया. जोधपुर एम्स के प्रति मरीजों में विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है. 2015 में अस्पताल में रोजाना आने वाले मरीजों की औसत संख्या 400 थी लेकिन धीरे-धीरे यह अब 4000 के करीब पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: भरतपुर लोकसभा सीट पर राजपरिवार का रहा दबदबा, जानिए 1971 से लेकर अब तक का इतिहास