Leopard Entered In Hotel Rajasthan: जयपुर के एक होटल रूम में गुरूवार (18 जनवरी) को तेंदुआ घुस गया. इससे होटल में हड़कंप मच गया. ताजा मामले में होटल के एक कमरे में तेंदुआ पाया गया.  जिसके बाद वन विभाग और स्थानीय चिड़ियाघर की टीम ने उसे बेहोश कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया. होटल प्रबंधन की ओर से वन विभाग को इस बारे में सूचित किया गया था. हालांकि इससे पहले तेंदुए ने होटल रूम के सामान को नष्ट कर दिया.


जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 9.40 बजे होटल में जंगली जानवर घुस आया. होटल के कर्मचारियों ने वहां मौजूद पर्यटकों को बाहर निकाला और बचाव अधिकारियों को बुलाने से पहले जानवर को एक कमरे में बंद कर दिया. वीडियो में तेंदुए को वीडियो बना रहे शख्स की ओर छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है. तेंदुए ने कमरे में सामान भी बिखेर दिया.



होटल खाली करवाया गया
तेंदुआ एक स्टाफ रूम में घुस जाने की शूचना के बाद पर्यटकों ने होटल खाली कर दिया. तेंदुए को आगे बढ़ने से रोकते हुए लोगों ने दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया. तेंदुए ने फुर्ती दिखाते हुए कमरे में सामान बिखेर दिया. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को सफलतापूर्वक ट्रैंकुलाइज किया, जिससे होटल स्टाफ और मेहमानों को राहत मिली.


किसी पर नहीं किया हमला 
होटल के प्रवक्ता ने बताया कि तेंदुआ सुबह होटल के प्रवेश द्वार से स्टाफ के कमरे जा घुसा. उन्होंने कहा कि तेंदुआ डरा हुआ प्रतीत हो रहा था और उसने किसी पर हमला नहीं किया. प्रवक्ता के मुताबिक जिस कमरे में वह घुसा उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था. वन विभाग के बस्सी रेंजर पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि वयस्क नर तेंदुआ सुबह जंगल से घूमता हुआ होटल में घुस गया और कर्मचारियों के कमरे में पहुंच गया. उन्होंने बताया कि वन विभाग और जयपुर चिड़ियाघर की टीम ने उसे बेहोश कर सुरक्षित पकड लिया और उसे प्राथमिक उपचार के बाद फिर से जंगल में छोड़ दिया जायेगा.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: OBC आरक्षण को लेकर जाट समाज ने दी चेतावनी, कहा- 'रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद...'