Rajasthan News: जातीय जनगणना जल्द शुरू कराए जाने और तारीखों का ऐलान किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने अब आंदोलन की शुरुआत कर दी है. इसके तहत देश के तमाम दूसरे हिस्सों के साथ ही राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी प्रदर्शन किया गया.
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जयपुर में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अब देखना होगा कि बीजेपी कांग्रेस के प्रदर्शन पर क्या कहती है?
प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें केंद्र सरकार की घोषणा पर कतई यकीन नहीं है. केंद्र सरकार ने कांग्रेस पार्टी के दबाव में जातीय जनगणना का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन ऐलान होने के बावजूद वह इसे टालना चाहती है. जातीय जनगणना करने को लेकर सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है. ऐसे में उसकी मांग है कि जातीय जनगणना शुरू कराए जाने की तारीखों का जल्द से जल्द ऐलान किया जाए.
जातीय जनगणना निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से ही कराई जाए - कांग्रेस
प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लिए हुए थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि इस बात की भी घोषणा की जाए कि जातीय जनगणना निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से ही कराई जाएगी. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि जातीय जनगणना होने से पिछड़े और दलित वर्ग के वंचितों को आरक्षण समेत तमाम दूसरे फायदे मिलेंगे.
तहसीलों में भी कांग्रेस का प्रदर्शन
जातीय जनगणना की तारीखों के ऐलान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिस अभियान की शुरुआत की है, उसे लेकर अब ब्लॉक और तहसीलों से लेकर सभी प्रदेश की राजधानियों में प्रदर्शन किया जाएगा.
इन प्रदर्शनों के जरिए कांग्रेस पार्टी जातीय जनगणना के मुद्दे को लगातार जिंदा रखना चाहती है और लोगों के बीच यह संदेश देना चाहती है कि केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना करने का फैसला उसके ही दबाव में लिया था.