Rajasthan Jail Guards Hunger Strikes: राजस्थान के भरतपुर जिले (Bharatpur District) में भी वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर, सेंट्रल जेल सेवर (Central Jail Saver) के सभी जेल गार्ड (Jail Guards) मेस का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल (Hunger Strike) पर हैं. इसी दौरान आज भूख हड़ताल कर रहे तीन जेल गार्ड्स की हालत खराब हो गई, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती तीन जेल गार्ड्स में दो महिलाएं हैं. 


भूख हड़ताल के दौरान जिन तीन जेल गार्ड्स की तबियत खराब हुई, उनका नाम है कविता, ममता और योगेश हैं. तीनों का इलाज जिला आरबीएम अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों ने उनकी हालात में सुधार बताया है. 


2017 में हुआ समझौता नहीं हुआ लागू
जानकारी के अनुसार वेतन विसंगतियों की मांग को लेकर राजस्थान के सभी जेल गार्ड 1998 से, वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रहे है. जेल गार्ड्स का कहना है की 2017 में सरकार से समझौता हुआ था, लेकिन सरकार द्वारा उस समझौते को अभी तक लागू नहीं किया गया है. अब तीन दिन से राजस्थान की सभी जेल में जेल प्रहरी मेस का बहिष्कार कर भूख हड़ताल करते हुए अपनी ड्यूटी कर रहे है. जेल प्रहरियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होंगी तब तक मेस का बहिष्कार जारी रहेगा. 


भूखे ड्यूटी के दौरान गार्ड्स की तबियत खराब
भूखे रहकर अपनी ड्यूटी देने वाले जेल गार्ड कविता और योगेश की हालत देर रात ड्यूटी के दौरान खराब हो गई थी, जिनको रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. वहीं आज सुबह ममता नाम की एक और जेल गार्ड की हालत खराब हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेल गार्ड ने बीते तीन दिनों से पूरी तरह से मेस का बहिष्कार कर दिया है, वह इस दौरान भूखे रहकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. 


क्या कहना है जेल गार्ड्स का?
भरतपुर की सेंट्रल जेल सेवर के जेल गार्ड योगेश, कविता और ममता ने बताया कि वेतन विसंगतियों को लेकर राजस्थान के सभी जेल गार्ड तीन दिन से भूख हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे, जब तक की हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं. महिला गार्ड्स में से एक ने बताया कि आज सुबह ड्यूटी के दौरान मेरी तबियत ख़राब हो गई, जिसके बाद साथी गार्ड्स ने अस्पताल पहुंचाया है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: कोटा में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत, मृतक को 4 माह से था मुआवजे का इंतजार, जानिए पूरा मामला