Rajasthan Police News: राजस्थान पुलिस विभाग में सिंघम कहे जाने वाले IPS पंकज चौधरी इन दिनों ट्रेनिंग के लिए राष्ट्रीय पुलिस एकेडमी हैदराबाद में हैं. यहां उनकी ट्रेनिंग 10 अप्रैल से 5 मई तक चलेगी. इस पुलिस एकेडमी में पंकज चौधरी के नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड बना है. चौधरी जिस तरीके से पुलिसिंग में सिंघम के नाम से जाने जाते हैं ठीक वैसे ही उन्होंने खेल की दुनिया में भी अपना नाम बनाया है.


पंकज चौधरी के नाम है ये अनूठा रिकॉर्ड
 पुलिस एकेडमी में हुए खेलों में 1988 से 2020 तक राजस्थान कैडर के कुछ अधिकारी ही विजेता रहे हैं जिनमें 2010 में टेनिस और स्क्वॉश खेल में पंकज चैंपियन रहे. दो खेलों में एक साथ चैम्पियन होने का रिकॉर्ड पंकज के ही नाम है जिसे अफसरों के बीच बड़ा रिकॉर्ड माना जाता है. इतना ही नहीं खेलों से पंकज का खास लगाव रहा है. वह 2010 में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे. वर्तमान में वह राजस्थान कम्युनिटी पुलिसिंग के एसपी हैं. 


तीसरे फेज की हो रही है ट्रेनिंग
किसी भी आईपीएस अधिकारी के सेवाकाल में कुल 5 फ़ेज़ होते हैं. ऐसे में राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय से स्वीकृति के बाद अनिवार्य फ़ेज़-3 ट्रेनिंग के लिए पंकज हैदराबाद में हैं. यह ट्रेनिंग 10 अप्रैल से 5 मई तक राष्ट्रीय पुलिस आकदमी हैदराबाद में चलेगी.


आईएएस के बाद भी पंकज ने चुनी आईपीएस सेवा
2009 बैच में कुल 111 आईपीएस अधिकारियों का चयन हुआ था जिनमें तीन अफसर ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएस को वरीयता दी थी. उनमें से पंकज चौधरी की रैंक IAS की थी लेकिन उन्होंने IPS ही चुना. आईपीएस में आने से पहले पंकज उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार में कुल 9 वर्ष सर्विस कर चुके थे. 


ट्रेनिंग का है बड़ा महत्व 
आईपीएस अधिकारियों के लिए राष्ट्रीय पुलिस एकेडमिक का बड़ा महत्व है. अफसरों की मानें तो देश का प्रत्येक आईपीएस यहां पर आकर अपने पुराने दिनों को याद करता है और अपने अनुभवों का आदान-प्रदान करता है.


यह भी पढ़ें:


Jaipur-Delhi Vande Bharat: राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानें कितना होगा किराया, क्या होगा रूट